छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तीन बच्चों को मिला एम आर किट
बच्चे हुए उत्साहित
मुंगेली 10 दिसम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने जिला कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा संचालित समेकित शिक्षा केन्द्रशा.पू.मा.शाला सरगांव में अध्ययनरत् बौद्धिक मंदता वाले छात्र श्री नरेश कुमार साहू, शा.पू.मा.शाला बैतलपुर में अध्ययनरत् छात्रा कुमारी श्रद्धा वर्मा और मानसिक विकास केन्द्र मुंगेली के छात्र श्री चित्रांशु वर्मा को सहायक शिक्षण अधिगम साम्रगी (एम आर किट) प्रदान कर उनका उत्साह वर्धक किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नशीने ने बौद्धिक मंदता वाले बच्चों एवं उनके पालकों से चर्चा करते हुए एम आर किट के रख-रखाव एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। समेकित क्षेत्रीय केन्द्र से आए हुए गजेन्द्र साहू (आडियो लाॅजिस्ट) द्वारा बताया गया कि सी.आर.सी. पूरे भारत देश में 11वे नंबर की संस्था है, यह संस्था लगातार 04 वर्षों से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सभी प्रकार के दिव्यांगों हेतु पुनर्वास सेवाऐं जैसे- सुनाई जांच, स्पीच थैरेपी, व्यवसायिक थैरेपी, प्रोस्थेटिक एवं अर्थोटिक, विशेष शिक्षा, मनोचिकित्सा संबंधी सभी अलग-अलग पुनर्वास पर कार्य कर रहे है और ये सभी प्रोफेश्नल छ.ग. के सभी जिलों के दिव्यांगों के लिए समेकित क्षेत्रीय केन्द्र में अपनी सेवा दे रहे है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भाराद्वाज, सहायक परियोजना समन्वयक पी.सी. दिव्य, ए.पी.सी. यू.के. शर्मा, ए.पी.सी. मोहित तिवारी और प्रोग्रामर श्री शेख रसीक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन ए.पी.सी. (आईड) अशोक कश्यप एवं अभार प्रदर्शन बी.आर.पी. श्री संजीव सक्सेना के द्वारा किया गया।