छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नर्सिग होम एक्ट के अंतर्गत विषय विशेषज्ञ चिकित्सको ने किया जिले के पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थाओं का औंचक निरीक्षण
मुंगेली 08 दिसम्बर 2020// छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन नियम 2013 के तहत कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देश पर जिला नोडल अधिकारी, डॉ० सुदेश रात्रे, डॉ0 आनंद सिंग माझी, डॉ. के. एस. कंवर, डॉ. प्रशांत ठाकुर सदस्य नर्सिग होम एक्ट और श्री योगेन्द्र भास्कर के द्वारा शिव दवाखाना बस स्टेण्ड मुंगेली, मायुसी क्लिनिक नवागांव रोड मुंगेली, डाॅ. संतोष बघेल गैम्बोपारा ए-वन चिल्ड्रन हाॅस्पिटल सोनकर सिटी मुंगेली, मेमोरियल हास्पिटल गोल बाजार मुंगेली, प्रभा केयर एण्ड ट्रामा सेंटर दाउपारा मुंगेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान े डॉ० सौरव सोनी मेमोरियल हाॅस्पिटल गोल बाजार मुंगेली एवं प्रभा केयर एण्ड ट्रामा सेंटर दाउपारा मुंगेली का क्लिनिक बंद पाया गया। विषय विशेषज्ञ चिकित्सको ने आर्शिवाद हास्पिटल करही, शिव दवाखाना बस स्टेण्ड मुंगेली, मायुसी क्लिनिक, अरिहंत पैथोलोजी कलेक्शन सेंटर. बिलासपुर रोड मुंगेली. डॉ. संतोष बघेल, गेम्बोपारा मुंगेली का निरिक्षण करने पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत् पायी गयी कमी को दूर करने और नर्सिंग होम एक्ट अंतर्गत नियमानुसार हास्पिटल संचालित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिये जारी निर्देशो का कडाई से पालन करने के भी निर्देश दिये।