कांग्रेस और पुलिस के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर करने पहुँचे कांग्रेसी पथरिया –

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,,,(7389105897)

कांग्रेस और पुलिस के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर करने पहुँचे कांग्रेसी
पथरिया –
पथरिया:-सोशल मीडिया में इन दिनों अभिव्यक्ति की आजादी का माखौल उड़ाया जा रहा है और यूजर की प्रतिक्रियाएं भी आपत्तिजनक होते जा रही है। फेसबुक में ‘बहिष्कृत हिन्दू अशोक’ नामक आईडी चलाने वाले अशोक तिवारी ने कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अत्यंत गंदे शब्दो का प्रयोग करते हुए पोस्ट शेयर किया। जिससे नाराज नगर पंचायत पथरिया के कांग्रेसी पार्षदगणों ने पथरिया थाने जाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है ।

यह है पूरा मामला –
बुधवार के दिन फेसबुक सोशल मीडिया में बहिष्कृत हिन्दू अशोक नाम की आईडी चलाने वाले व्यक्ति द्वारा सबसे पहले कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी के प्रति गंदे शब्दो का प्रयोग करते हुए पोस्ट शेयर किया। उसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग किया। संबंधित व्यक्ति द्वारा आगे भी पोस्ट शेयर करते हुए प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन को भी गाली देते हुए फेसबुक में प्रतिक्रिया साझा की गई। जब इन सभी आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में पथरिया नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षदो को जानकारी मिली , तो उन्होंने तुरंत पथरिया थाना जाकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आई एक्ट के तहत एफआईआर करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन सौपने पहुँची जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा हमारे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है। इससे हमारी पार्टी के प्रति आस्था को गहरा आघात पहुँचा है और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ हमने तुरंत कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। नगर पंचायत पथरिया के सभापति और युवा पार्षद संपत जायसवाल ने कहा कि अनेको फेसबुक यूजर अपने भाषा शैली से नियंत्रण खो चुके है और अपनी पराकाष्ठा को लांघते हुए बिना सोचे समझे पोस्ट शेयर करते है। जिनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही होने से ही इन पर अंकुश लगाया जा सकता है।
ज्ञापन सौपने वालो में नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष ग्वालदास अनंत , युवा पार्षद दीपक साहू , पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास , पार्षद प्रतिनिधि सलमान खान , गिरजेश दिवाकर , प्रमोद उइके , एल्डरमेन तुलसी सोनवानी , युवा नेता अभिषेक यादव , शुभम यादव, अनीश महंती , रवि राठौर समेत कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रमोद डड़सेना (थाना प्रभारी पथरिया) – उपयुक्त मामले को जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …