छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अपने नाम के अनुरूप आने वाले समय मेें अपनी उत्कृष्टता को प्राप्त करेगा – कलेक्टर श्री एल्मा
टीचर्स ओरिएंटेसन कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षको का प्रशिक्षण सम्पन्न
मुंगेली 11 दिसम्बर 2020// जिला मुख्यालय मुंगेली के दाऊपारा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के नवनियुक्त शिक्षको का टीचर्स ओरिएंटेसन कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टोरेट परिसर स्थित आगर सभा कक्ष में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा की मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज, लाईवलीहुड काॅलेज परियोजना अधिकारी श्रीमति निखत कुरैशी विशेष रूप से उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री एल्मा ने समापन समारोह को संबोधित करते हूुए कहा कि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अपने नाम के अनुरूप आने वाले समय मेें अपनी उत्कृष्टता को प्राप्त करेगा। इसके लिए उन्होने सभी शिक्षको को प्रशिक्षण के माध्यम से दक्ष बनाये जाने हेतु विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। इस अवसर पर उन्होने निर्माणाधीन उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से भव्यता के बारे में जानकारी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना ने जूम आॅनलाईन मीटिंग के माध्यम से सभी प्रतिक्षार्थी शिक्षको एवं मास्टर टेंनरो का फीड बेंक लिया एवं उनके अनुभव को साझा किया। अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में से सर्वप्रथम जिला मुंगेली में ही नवनियुक्त शिक्षको के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई । जिसका लाभ शिक्षको के साथ स्कूल में पढाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज ने भी समापन समारोह को संबोधित किया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टेनर सुश्री मनीषा सिंह, श्री नवनीत रंजन, सुश्री बबली शील, श्री एम भूपेश ने प्रशिक्षर्थियो को आॅनलाईन टींचिंग में मेथाडोलाॅजी, क्लास रूम टीचिंग, प्लेवेमेथड, वर्चुवल क्लास मीटिंग, गूगल फाॅर्म में विद्यार्थियो की उपस्थिति,
परीक्षा एवं शैक्षणित गतिविधियों की आॅनलाईन एंट्री यूट्यूब में काटेंट आधारित चैनल का निर्माण शाॅर्टकट ट्रीक मैथड एवं बाल मनोविज्ञान का विशेष रूप से गहन प्रशिक्षण दिया गया। सभी मास्टर टेंनर एवं प्रशिक्षको को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी कलेक्टर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एम आई एस प्रशासक श्री अशोक सोनी ने किया। आभार प्रदर्शन उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आई पी. यादव ने किया।