देश की नई शिक्षा नीति के संदर्भ में दो दिवसीय नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं इनोवेटिव टीचर्स मीट का वनांचल क्षेत्र पाली में हुआ शुभारंभ*

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

देश की नई शिक्षा नीति के संदर्भ में दो दिवसीय नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं इनोवेटिव टीचर्स मीट का वनांचल क्षेत्र पाली में हुआ शुभारंभ*

नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं इनोवेटिव टीचर्स मीट में प्रख्यात शिक्षाविदों एवं नवाचारी शिक्षकों ने शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास के लिये प्रस्तुत किये व्याख्यान


कोरबा:-छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में कोरबा जिले के वनांचल एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र पाली विकासखंड मुख्यालय स्थित मंगल भवन में दिनाँक 12 दिसम्बर 2020 को दो दिवसीय नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं टीचर्स मीट कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । प्रथम दिवस के उदघाटन सत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पाली

तानाखार के विधायक श्री मोहित केरकेट्टा उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उमेश चंद्रा नगर पंचायत अध्यक्ष पाली , श्री गणराज सिंह कंवर जिला पंचायत सदस्य , श्री नवीन सिंह ठाकुर सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्री संजय भावनानी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्रीकांत सोनकर श्री विष्णु ताम्रदार, पार्षद नगर पंचायत पाली,श्री छत्रपाल सिंह कँवर ,श्री अनिल गुप्ता , डॉ रश्मि द्विवेदी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ में पाली जनपद पंचायत के सीईओ स्व. श्री एम.आर कैवर्त के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रदेश के शिक्षाविदों , नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कैरियर काउंसलर्स के द्वारा देश की नई शिक्षा नीति पर आधारित तथा विभिन्न शैक्षिक विषयों पर प्रमुखता के साथ अपने विचार प्रस्तुत किये गए । मुख्य अतिथि पाली – तानाखार विधायक श्री मोहित केरकेट्टा ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा जगत में वर्तमान परिवेश में शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के द्वारा आदिवासी एवं वनांचल क्षेत्र पाली में आयोजित नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं इनोवेटिव टीचर्स मीट के आयोजन की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों द्वारा नवाचारी शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को प्रेरित किया । विधायक श्री मोहित केरकेट्टा ने छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के उद्देश्यों की सराहना करते हुए आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने शिक्षा को जीवन की प्रथम आवश्यकता बताते हुए राष्ट्र की मजबूत नींव बताया । नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं इनोवेटिव टीचर्स मीट कार्यक्रम के प्रथम दिवस को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों एवं वक्ताओं – डॉ देवनारायण साहू शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ ,डॉ शशि शेखर मिश्रा एससीईआरटी देहरादून ,डॉ बृजेंद्र शुक्ला शिक्षाविद एवं कैरियर्स काउंसलर बिलासपुर,श्री अनंत जोशी शिक्षाविद एवं सलाहकार राजस्थान , श्रीमती नंदनी राजपूत प्राथमिक शाला नानपुलाली पाली, शशिकांत जायसवाल रंगोले, , राजकुमारी पटेल प्राथमिक शाला बाधाखार, डॉ सुषमा पांडे अध्यक्ष चरामेती परिवार परामर्श कोरबा,श्री कुशल प्रसाद कौशिक पूर्व सदस्य छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर , श्रीआर के तिवारी शिक्षाविद विधि विभाग छत्तीसगढ़ ,श्री अनूप कुमार शिक्षाविद सदस्य मूल्यांकन राष्ट्रीय शैक्षणिक बोर्ड ऑफ एजुकेशन दिल्ली,डॉ कृष्ण कुमार पटेल योग एवं खेल प्रशिक्षक,डॉ भूपेंद्रधर दीवान निर्देशक शैक्षणिक अनुसंधान प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन केंद्र छत्तीसगढ़, डॉ ओम प्रकाश व्यास उप सचिव भारतीय मानव अधिकार आयोग दिल्ली,श्री ज्ञान प्रकाश द्विवेदी एससीईआरटी रायपुर,श्री आनंद सारस्वत एससीईआरटी रायपुर, डॉ बी रघु एससीईआरटी रायपुर, श्रीमती रश्मि द्विवेदी सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ अशोक पारीख एससीईआरटी भोपाल , डॉ भगवान दास प्राचार्य शासकीय स्कूल दिल्ली के द्वारा देश की नई शिक्षा नीति पर आधारित राष्ट्रीय शैक्षिक सेमिनार में अपने सार्थक विचार प्रस्तुत किये नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं इनोवेटिव टीचर्स मीट का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर वेबीनार और ऑफलाइन मोड पर वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पाली, जिला कोरबा में कोविड -19 के बचाव एवं सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के डॉ गजेंद्र तिवारी सह आयोजन प्रभारी पाली , श्री दीपक प्रकाश संभागीय संयोजक बस्तर , श्री प्रदीप सेन जिला संयोजक कांकेर, श्री डोमन लाल डहरिया जिला संयोजक रायपुर , श्री उदय चौधरी तकनीकी सहायक, श्रीमती स्मिता सिंह मीडिया प्रभारी,श्री मनोज सराफ प्राचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पाली श्रीमती दीपक भास्कर प्रदेश संयोजक, श्रीमती राजेश्वरी चंद्रा ,डॉ सुषमा पांडेय अन्य सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप सेन , श्री सुनील जायसवाल एवं आभार प्रदर्शन श्री दीपक प्रकाश के द्वारा किया गया । नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं इनोवेटिव टीचर्स मीट कार्यक्रम के समापन अवसर पर 13 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित कार्यक्रम में श्री जयसिंह अग्रवाल केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे ।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …