छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
कलेक्टर, मीडिया के प्रतिनिधियों और युवाओं ने उत्साह पूर्वक शामिल हुए वर्चुअल मैराथन में
मुंगेली 13 दिसम्बर 2020// बात हे अभिमान के, छत्तीसढ़िया स्वाभिमान के, को साकार करते हुए मंुगेली जिलावासियों ने आज सुबह से विभिन्न स्थानों पर कोविड़-19 के नियमों का पालन करते हुए दौड़ लगाते दिखे, साथ ही मिडिया प्लेटफार्म जैसे -फेसबुक, ट्विटर में ’’हैसटैग रन विथ छत्तीसगढ़’’ में अपलोड भी किया गया। जिले के कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने, मीडिया के प्रतिनिधियों और युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में शामिल हुए।
उल्लेखनी है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन में प्रतिभागियों को अपने घर, उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ लगाने की बात कहीं गई थी और दौड़ लगाते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो भी मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड करने कहा गया था, इस अभियान में जिले के सैकडो युवाओं ने भी उत्साह पूर्वक दौड़ लगा