Breaking News

कृषि विधेयक बिल किसानों के लिए होगा वरदान साबित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कृषि विधेयक बिल किसानों के लिए वरदान साबित होगा……*

*तखतपुर | ग्राम पंचायत मोछ एवं गिरधौना में मंडी सोसायटी में किसान चौपाल (कृषक संगोष्ठी)का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रभारी के रूप में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत का जो सपना है, वो किसानो के विकास और प्रगति के रास्ते पर ले जाने का है। प्रधानमंत्री जी के साथ देश का हर नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ कार्य करने का संकल्प लेता है

। नए कृषि कानून से किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है, तो विरोध क्यों? किसानों को फसल का अधिक दाम मिले तो विरोध क्यों? केंद्र सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है जिस प्रकार कोरोना काल में किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों के खाते में 6000 की राशि उपलब्ध कराया वही जनधन के माध्यम से सभी महिलाओं को राशि उपलब्ध कराया व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर घर में शौचालय बनवा कर एक अखंड भारत का निर्माण करने का संकल्प लिया है कृषि बिल किसानों के लिए वरदान साबित होगा जिससे किसानों को अत्यधिक फायदा होगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मुझे प्रभारी के रूप में उपस्थित होने का अवसर प्रदान हुआ साथ में कोमल सिंह ठाकुर जी पार्षद नगरपालिका तखतपुर, जनपद प्रतिनिधि अजय यादव ,संतोष गौरहा, नारायण प्रसाद ,प्रेम सिंगरौल , रामकुमार , बहोरन लाल साहू, हरप्रसाद साहू, घनश्याम साहू ,सुखनंदन , राजू , कौशल साहू, उमाशंकर, प्यारे साहू ,रामकुमार साहू, पितांबर सिंगरौल एवं अधिक से अधिक संख्या में कृषक गण उपस्थित रहे।।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …