छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर और एसपी ने लिया मुख्यमंत्री की आगमन की तैयारियों की जायजा
मुंगेली 17 दिसम्बर 2020// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 18 दिसम्बर को मुंगेली जिले के ग्राम मोतिमपुर (अमरटापू धाम) और लालपुर धाम में आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री अरविद कुजूर ने आज संयुक्त रूप से ग्राम मोतिमपुर (अमरटापू धाम) और लालपुर धाम का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होने सुरक्षा हेलीपैड, फायरबिगे्रड, कार्यक्रम स्थल में तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।