छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
गुरूघासीदास जयंती समारोह स्थल पर रहेंगे कार्यपालिक दंडाधिकारी तैनात
मुंगेली 17 दिसम्बर 2020// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 18 दिसम्बर को मुंगेली जिले के ग्राम मोतिमपुर (अमरटापू धाम) और लालपुर धाम में आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी. एस एल्मा ने ग्राम मोतिमपुर (अमरटापू धाम) के लिए मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर को ग्राम मोतिमपुर (अमरटापू धाम) मंच सहित सम्पूर्ण प्रभार दिया है। इसी तरह मुंगेली के तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री अमित सिन्हा मीडिया सेंटर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री राहुल कौशिक कार्यक्रम स्थल, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री उमाकांत जायसवाल हेलीपैड और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री डीएस कुर्रे रेस्टहाउस मुंगेली में तैनात रहेंगे। इसी प्रकार ग्राम बंधवा लालपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम के लिए लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री नवीन कुमार भगत को ग्राम बंधवा के लालपुर धाम में मंच सहित सम्पूर्ण प्रभार दिया है। इसी तरह लोरमी के तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमति ऋचा सिंह मीडिया सेंटर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी लोरमी श्री लीलाधर धु्रव कार्यक्रम स्थल, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री महेश्वर उईके हेलीपैड में तैनात रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजेश नशीने को मोतिमपुर (अमरटापू धाम) और ग्राम बंधवा के लालपुर धाम का सम्पूर्ण प्रभार सौपा है। कलेक्टर श्री एल्मा ने सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों को अतिरिक्त कलेक्टर श्री नशीने के संपर्क में रहकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिये है।