राजेश सोनी,ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर जिले में गणेशोत्सव की तैयारी में श्रद्धालु जुट गए हैं। चौक-चौराहों पर पंडाल बनाने का कार्य जोरों पर है। वहीं बाजार में गणेशजी की मूर्तियां भी बिकने के लिए लगने शुरू हो गए हैं। प्रशासन द्वारा हर साल प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां नहीं बैठाने की अपील की जाती है उसके बाद भी धड़ल्ले से पीओपी की मूतियां बेची जाती है ।
इस बार पीओपी की मूर्ती बेचते पकड़ गए तो खैर नहीं है। प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है।नगर निगम द्वारा आगामी गणेशोत्सव के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों पर कार्रवाई की जाएगी।
निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया हैं कि बाजार में बिक रही ऐसी मूर्तियों को जब्त करने के साथ ही मूर्ति बनाने वालों पर भी कार्रवाई की जाए।पीओपी मूर्तियां मिलने पर जब्त कर लिया जाए। पीओपी की मूर्तियां पर्यावरण के लिए घातक है। पीओपी की मूर्तियों के बदले मिट्टी की मूर्तियों को प्रोत्साहन दिया जाए। साथ ही पीओपी मूर्तियों के बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।