छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने किया 85 यूनिट रक्त दान
पथरिया- संत शिरोमणि गुरु घासीदास के 264 वी जयंती के अवसर पर उनके संदेश मानवसेवा ही सबसे बड़ी सेवा, को आत्मसात करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन मंगल भवन पथरिया में सृजन मंडली द क्रिएटिव टीचर्स पथरिया व बिलासा ब्लड बैंक बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ कांग्रेस नेता घनश्याम वर्मा ने एक यूनिट ब्लड डोनेट करके किया गया। इससे पहले सभी अतिथियों ने ने माँ सरस्वती और संत गुरुघासीदास की छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए गुरु वंदना किये ज्ञात हो कि यह पथरिया क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है जिसमें 85 रक्तदाताओं रक्तदान किया इसमे शिक्षक , जनप्रतिनिधियों , और युवाओ ने विशेष योगदान दिया शिविर से प्राप्त 85 यूनिट रक्त को बिलासा ब्लड बैंक को सौंपा गया । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओ को सम्बोधित करते हुए कांग्रेश नेता घनश्याम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदास सत्य और अहिंसा की मूर्ति है उनके विचारों में मानव सेवा सर्वोपरि रहा उन्होंने सृजन मंडली के द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कार्यक्रम को गुरुघासीदास के विचारों का प्रतिरूप बताया साथ ही रक्त दान करने वालों का साधुवाद किया ।इसी तरह जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि रक्तदान-महादान है, जिनको भी यह अवसर मिले, उन्हें जरूर रक्तदान करना चाहिए। यह मानव सेवा की उत्कृष्ट उदाहरण है। नगर पंचायत में सभापति संपत जयसवाल ने कहा कि पथरिया जैसे छोटे नगर में इस तरह के मानव सेवा को समर्पित आयोजन प्रशंसनीय है नगर में इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित हो इसके लिए नगर पंचायत से सहयोग का आश्वासन दिया । शिविर में महिला रक्तदाता प्रिया यादव व नारायणी कश्यप ने रक्तदान कर सबके समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया।
जरूरतमंदों को मिलेगा रक्त-
ब्लड बैंक बिलासपुर के प्रमुख साधना दुबे और डॉक्टर प्रेम ने कहा कि कोरोना काल मे शासन के नियमो को पूरा पालन करते हुए यह आयोजन किया गया है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि रक्तदाताओं को जब भी रक्त की आवश्यकता होगी हमारे द्वारा चौबीस घंटे तत्काल रक्त उपलब्ध कराया जाएगा । शिविर के संयोजक मोहिंदर सिंह वर्मा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह तिहारु राम साहू भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता व रवि कृषि केंद्र पथरिया के द्वारा प्रदत्त कर रक्तदाताओं के अमूल्य सोच को नमन किया। इस शिविर को सफल बनाने में शिक्षक साथी अमृत खूंटे, जितेंद्र गेंदले, रोहित मोहिले, रामु यादव, कांशीराम राजपूत, शैलेन्द्र ध्रुव, शिव कौशिक, महेश कश्यप, देव प्रधान, राजू निषाद, दिलीप मेहर, हनुमान राजपूत व विकासखंड पथरिया के सक्रिय शिक्षको ने प्रमुख योगदान दिया।