राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट
गुरु घासीदास जयंती समारोह संपन्न…..
बिलासपुर-SCSTOBCMIN महासंघ छग की बिल्हा शाखा के द्वारा ग्राम रहगी चकरभाठा में गुरु घासीदास जयंती समारोह, 20 दिसम्बर रविवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक,अध्यक्षता अम्बिका प्रसाद कौशिक बिल्हा शाखा अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि हेमलता साहू प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,पूजा प्रजापति जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,रमेश कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक राम यादव जिलाध्यक्ष एवम् ओबीसी महासभा के अजय राय, हरदी कला जनपद सदस्य प्रतिनिधि हेमन्त कौशिक, व किसान नेता प्रफुल्ल कौशिक बिलासपुर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संबोधन में मुख्यातिथि एवम् विशिष्ठ अतिथियो ने मानवता एवम् सत्य अहिंसा के पुजारी महान संत गुरुघासी दास जी के संदेशों एवम् वचनों को आत्मसात कर समाज में समता लाने, सभी के सामाजिक आर्थिक राजनैतिक शैक्षणिक एवं नैतिक विकास के अवसर देने के लिए प्रयास करने साथ ही आरक्षण, संविधान एवं देश के किसानों को खत्म करने की जो शाजिस चल रही है उसका मिलकर विरोध करने पड़ेंगे।
कार्यक्रम के अंत में दिल्ली में 25 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लेकर दिल्ली में अभी तक शहीद 29 किसानों को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
आज के कार्यक्रम में प्रफुल्ल कौशिक, हेमन्त कौशिक, विजय लता सोनी, शोभना ध्रुव, राजेन्द्र कौशिक, नारायण कैवर्त, लता कौशिक, किशोर कौशिक, सोनू कौशिक, सहोद्रा कौशिक, विमला कौशिक, बाबूलाल महिलांगे, परमानंद ध्रुव, अश्वनी यादव, तिजराम टंडन, परमेश्वर कौशिक, शकुन कौशिक, अरविंद कौशिक, भागवत डहरिया, मुन्ना राम मीरी सूरज यादव, रमेश कौशिक, रामायण यादव, सुरेन्द्र कौशिक, अनिल लहरे, दिनेश कौशिक, किरन, जितेंद्र जाधव, प्रकाश मिझा, रामप्रसाद धृतलहरे,दिलीप कौशिक सहित ग्राम वासी गण उपस्थित रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

