छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(738
दो बच्चों को मिला एम आर किट
बच्चे हुए उत्साहित
मुंगेली 22 दिसम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में बौद्धिक मंदता वाले छात्र ओम विद्या पीठ मुंगेली में अध्ययनरत् तेजस गोयल और शा.प्राथ.शाला राम्हेपुर लोरमी में अध्ययनरत् छात्रा संस्कार मिश्रा को सहायक शिक्षण अधिगम साम्रगी (एम आर किट) प्रदान कर उनका उत्साह वर्धक किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नशीने ने बौद्धिक मंदता वाले बच्चों एवं उनके पालकों से चर्चा करते हुए एम आर किट के रख-रखाव एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक (आईड) अशोक कश्यप, बी.आर.पी. (CWSN) संजीव सक्सेना, श्रीमती प्रिया यादव, रवि प्रसाद लहरे, संजय साहू, सीएसी, शेख रसीक, अमृत निर्मलकर, गुलजारी लाल, संतोष साहू, हेमप्रसाद जांगड़े, मनीषा बघेल, दिव्यांग बच्चों सहित पालकगण भी उपस्थित थे।