छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गठित जीवनदीप समिति की साधारण सभा एवं शहरी स्थानीय निकाय हेतु बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित
मुंगेली 23 दिसम्बर 2020// मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगेली में जीवनदीप समिति की साधारण सभा एवं शहरी स्थानीय निकाय हेतु नगर पालिका परिषद मुंगेली के सभा कक्ष में बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त बैठक सह प्रशिक्षण की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री संतू लाल सोनकर एवं समस्त पार्षदगणों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.डी. तेंदवे द्वारा आयोजित बैठक में जीवनदीप समिति के एजेण्डा के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक सभा को जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत संचालित 4 स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में प्रदान किये जाने वाले स्वास्थ्य सेवाओं गर्भवती महिलाओं जाचं, टीकाकरण, मलेरिया, कुष्ठ एवं विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय कार्यक्रम की गतिविधियों के संबंध में चर्चा कि गई। बैठक में जिला लेखा प्रबंधक श्रीमती कल्याणी पटेल, चिकित्सक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगेली डॉ. महिमा सोनी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे