बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅ. अलंग और कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले के विकासखण्ड सरगांव का किया औंचक निरीक्षण

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅ. अलंग और कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले के विकासखण्ड सरगांव का किया औंचक निरीक्षण

मुंगेली 23 दिसम्बर 2020// बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग ने जिले के विकास खण्ड पथरिया के नगर मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाने हेतु विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत नगर पंचायत सरगांव स्थित शासकीय बालक उच्च.माध्य.विद्यालय सरगांव, विकासखण्ड पथरिया के शासकीय बालक उच्च.माध्य.विद्यालय एवं विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत शासकीय बालक उच्च.माध्य.विद्यालय के साथ वर्तमान में जिला मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाऊपारा मुंगेली का निरीक्षण किया गया

। निरीक्षण में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर श्री आर.एस. चैहान, उपसंचालक शिक्षा, श्री आर.एन.हीराधर, शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्री जी.पी. भारद्वाज, डीएमसी समग्र शिक्षा श्री व्ही.पी. सिंह, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संबंध में ब्लू-प्रिंट व उपलब्ध भौतिक संसाधनों का अवलोकन किया गया। जिसमें वर्तमान में उपलब्ध अध्यापन कक्ष की संख्या, प्रयोगशाला कक्ष, खेल मैदान का अवलोकन करते हुए जिला को सभी चयनित स्कूलों का ब्लू-प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय संभाग के एक माॅडल के रूप में विकसित होगा। कलेक्टर श्री एल्मा ने निर्माणाधीन उत्कृष्ट विद्यालय दाऊपारा के कार्यो की माईक्रोप्लानिंग सेे अवगत कराया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …