राजेश सोनी:बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर:-बिजली कब आएगी और कब जाएगी ये पता लगाने के लिए अब आपको बिजली विभाग के दफ्तर में फोन कॉल नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब आपका फोन ही बिजली विभाग से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध कराएगा। इसके लिए उपभोक्ताको ‘ऊर्जा मित्र’ एप डाउनलोड करना होगा। इसमें अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराना होगा।
यह सुविधा केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई है, इसलिए बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर टैगिंग का काम किया जा रहा है। इस योजना के लागू होने के बाद बिजली कटौती उसके कारण और कितनी देर में बिजली आपूर्ति बहाल होगी। इन सब की जानकारी उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर ही मिल रही है।
नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को विभाग में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या अपने मोबाईल फ़ोन पर यह एप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल पर ऊर्जा मित्र एप के जरिये जानकारियों का आदान प्रदान किया जाएगा, वही भविष्य में बिलिंग आदि की सुविधा भी इस एप के जरिये मिल सकती है।धीरे धीरे लोगो को फिंगर टिप्स पर सारी जानकारी उपलब्ध कराने की मंशा और पेनिक कंडीशन से बचाव के लिए इस मोबाइल एप का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में भी धीरे धीरे लोग इस एप को डाउनलोड कर उपयोग करने में रुचि दिखा रहे है, जो आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं और विद्युत विभाग को जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है।