कलेक्टर ने ली नगरीय निकायो के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

छःग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कलेक्टर ने ली नगरीय निकायो के विकास कार्यो की समीक्षा बैठकमुंगेली 23 दिसम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी. एस एल्मा ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में नगरीय निकायो के विकास कार्यो की विस्तारपूर्वक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में उन्होने निर्माण कार्यो की स्थिति, भवन निर्माण, दुकान आबंटन कार्यवाही, प्रधान मंत्री आवास योजना, जल अवर्धन योजना, पौनी पसारी योजना, गौठान निर्माण की स्थिति, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020, रेन वाटर हार्वेस्टिग, गोधन न्याय योजना आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री एल्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौठान में जमीन की स्थिति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें तथा जमीन का चयन कर कार्य करने की बात कहीं। उन्होने जिले की सभी गोठानों में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिये साथ ही कटहल, आम, नीबू तथा मुनगा के पौधे आवश्यक रूप से लगाने की बात कहीं। साथ ही प्रत्येक गौठानों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में पौनी पसारी योजना पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। उन्होने हटरी, बाजारों में कोना चिन्हाकित कर चार दुकानों के निर्माण कर आर्थिक व्यवस्था सुधारने की बात कहीं, जिससे छोटे मोटे व्यापारियों का जीवकोपार्जन हो सके तथा निकायों का आर्थिक रूप से मजबूत करने के पहल करे। निकायो में खाली पडी दुकानों को निलामी करने और आने वाले ग्रीष्म ऋतु में जल प्रदाय योजना पर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र-अपात्र हितग्राहियों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। बैठक में नगर पालिका सीमा के अंतर्गत नदी के किनारे चैपाटी (रिवर व्यू) निर्माण करने के निर्देशित किया। इस संबंध में बिजली,पार्किग तथा लोगों के बैठने के निर्माण संबंध में निर्देश दिये। कलेक्टर श्री एल्मा ने शासन के योजना अनुरूप गोबर खरीदी के कार्यो को विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये। गौठानों में महिला स्व सहायता समूह द्वारा मुर्गी,बकरी,बतख पालन पर विशेष जोर देने की बात कहीं। स्वच्छता के तहत हाट बाजार बस स्टैंड आदि स्थानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। इसके तहत व्यापारियों की बैठक लेकर स्वच्छता के संबंध में आवश्यक जानकारी देने हेतु निर्देशित किया। बैठक में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …