राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट….
तखतपुर पुलिस ने बचाई,एक युवक की जान,हादसा टला…
तखतपुर(बिलासपुर)..तखतपुर के बेलसरी में एक युवक द्वारा पेड़ पर चढ़कर फाँसी का फंदा लगा कर अपनी देहलीला समाप्त करने आतुर था।जिसे ग्रामीणजन और पुलिस की त्वरित कार्यवाही से उसकी जान बचाई गयी।
तखतपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह बेलसरी से किसी व्यक्ति द्वारा थाने में सूचना दिया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाँव के ही पेड़ में चढ़कर फाँसी का फन्दा लगा कर अपनी देहलीला समाप्त करने वाला है।जब तखतपुर पुलिस स्टाफ व डॉयल112 की टीम,घटना स्थल पर त्वरित पहुची।उस समय पेड़ पर चढ़ा अज्ञात व्यक्ति फाँसी के फंदे में लटकने वाला ही था।
तब अतिशीघ्र पुलिस स्टाफ ने एक व्यक्ति को हसिया पकड़ा कर ऊपर चढ़ाया गया एवम नीचे टेक्टर को रख कर बचाने की कोशिश किया गया।
तभी वह अज्ञात व्यक्ति फाँसी के फंदे पर लटकने लगा।उसी समय,उसे बचाने पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति,हसिया से उस फाँसी के फंदे को काटा जिससे वो अज्ञात व्यक्ति नीचे टेक्टर में गिर गया।जिसे तुरन्त उपचार हेतु डायल 112 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया।जहाँ पर अज्ञात व्यक्ति का नाम शिव सिंह मरावी पिता तिहार सिंह मरावी उम्र 30 वर्ष निवासी पुटपुटा थाना कुकदूर जिला कबीरधाम का है।
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स हास्पिटल बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
आज तखतपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से एक युवक की जान बच गयी।फाँसी लगाने का कारण अभी ज्ञात नही हो सका है,तखतपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।तखतपुर पुलिस में मुख्यरूप से थाना प्रभारी पारस पटेल सहित स्टाफ आर 220 रवि श्रीवास,आर 720 गुलशन यादव,आर 1359 शरद कुमार साहू,डायल 112 के आर 1241 संदीप कश्यप,आर 191 आशीष वस्त्रकार,चालक रवि कश्यप एवम बेलसरी ग्रामीणजन का योगदान युवक की जान बचाने में प्रमुख रहे।