Breaking News

नारीशक्ति व महिला बाल विकास द्वारा मनाया गया भब्य आनंद मेला

राजेश सोनी@ब्यूरो चीफ रिपोर्ट…

“स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के तत्वाधान में नारीशक्ति महिला एवं बालविकास मंच द्वारा आनंदमेले का भव्य आयोजन किया गया।”

रायपुर शहर में स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के महिला पदाधिकारियो द्वारा समाज में जागरूकता लाने,छत्तीसगढ़ की विशिष्ठ व्यंजन शैली को प्रदर्शित करने हेतु 29 अगस्त को रायपुर के तात्यापारा चौक में आनंद मेले का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री सुरेश सोनी जी (राष्ट्रीय संरक्षक एवं सलाहकार),श्री ओम सोनी जी(प्रदेश संरक्षक)की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुवा।इस समारोह की विशेषता यह रही की इसमे सिर्फ छत्तीसगढ़ी व्यंजन और छत्तीसगढ़ी संस्कृति से सम्बंधित सामग्री ही आनंद मेला स्टाल पर लगाया गया,जिसमे पोला त्यौहार से सम्बंधित व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चौसेला, फरा, चीला, अनरसा, खाजा. पप्ची, देहरौरी एवं बच्चों के मिट्ठी के खिलौने सजावटी थालियां भी स्टाल पर शोभायमान रही।जिसमे महिला पदाधिकारी और सहयोगी महिला सदस्य संतरे रंग की साड़ी में नजर आई, जिसमे सामाजिक पारम्परिक एकजुटता समरसता छवि देखने को मिला।
आनंद मेले में सहयोगी सदस्यों द्वारा अपने हाथो से बनाये पकवानो को ही मेले में विक्रय किया गया।छत्तीसगढ़ी व्यंजन से पूरा प्रांगढ़ स्वादिष्ठ खुसबू से महक उठा।इस दौरान शहरवासी आनंद मेला देखने और व्यंजन का स्वाद लेने उमड़ गया।अन्य लोगो के द्वारा भी कार्यक्रम को सराहा गया,एवं स्वादिष्ठ व्यंजनों का आनंद उठाया गया।

छत्तीसगढ़ नारीशक्ति प्रदेश प्रभारी श्रीमती दुर्गा सोनी ने कहा की-छत्तीसगढ़ संस्कार का गढ़ है। हमे अपनी परम्परा में ही आनंद की अनुभूति होती है।भाईचारा आपसी सद्भाव प्रेम और समरसता बढ़ाने के लिए ही ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना परम् आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ नारीशक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दीपिका मुकेश सोनी ने कहा की-छत्तीसगढ़ में समाज को एकजुट करने एवं छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने हमारा यह छोटा सा प्रयास है।ऐसे ही हम सब को इस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है।ताकि छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर हमारी विशेष पहचान बने।
कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ नारीशक्ति के पदाधिकारी श्रीमती संगीता सोनी जी(प्रदेश उपाध्यक्ष) सुषमा सोनी जी(प्रदेश सलाहकार)ममता सोनी जी(मिडिया प्रभारी) मिनाली सोनी जी एवं अन्य नारीशक्ति महिला सदस्यों का सहयोग महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा है।।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …