राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट…
तखतपुर में 106 वर्षीय श्रीमती रामबती सोनी पंचतत्व में विलीन…
तखतपुर(बिलासपुर)-बिलासपुर के तखतपुर तहसील में सोनी समाज की सबसे बुजुर्ग महिला एवम स्वर्णकार युवा क्रांति मंच बिलासपुर उपाध्यक्ष श्री राजेश सोनी की नानी का देहावसान होने से तखतपुर स्वर्णकार समाज व शुभचिंतको में शोक की लहर दौड़ गयी।
पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि श्रीमती रामबती सोनी पति स्व.सुंदरलाल सोनी की उम्र 106 वर्ष की थी।सोमवार की देर रात उनका स्वर्गवास हो गया।इतनी लंबी उम्र होने के बावजूद वह अब भी चल फिर लेती थी।रामबती सोनी प्रत्येक दिन सुबह से ही अपने दैनिक कार्य को स्वयं ही निपटाती थी।उनका पूरा परिवार साथ मे था।
देवी देवता पर आस्था रखने वाली यह बुजुर्ग महिला का परिवार शोकमय है,आज उनकी अंतिम यात्रा सुभाष नगर से निकल कर स्थानीय मुक्तिधाम में बैड-बाजे के साथ ले जाया गया।जहाँ उन्हें मुखाग्नि भतीजे लल्लू सोनी जी ने दिया।वे लल्लू सोनी,पुरुषोत्तम सोनी,हरिराम सोनी की चाची थी।
अंतिम यात्रा में भारी संख्या में इष्टमित्र समेत,स्वर्णकार समाज,सहित नगर के प्रमुखजन सम्मानित व्यक्ति शामिल रहे।
लोगो ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।