राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट….
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ का पुनर्गठन…..
तखतपुर-किसी असहाय जरूरतमंद को ब्लड की लिए परेशान ना होना पड़े इसलिए तखतपुर बिलासपुर क्षेत्र के कुछ जागरूक युवा द्वारा जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति नाम से एक समिति विगत 6 वर्षों से संचालित किया गया है समिति का प्रमुख उद्देश्य असहाय जरूरतमंदों को निशुल्क ब्लड तत्परता के साथ उपलब्ध कराना है इसी तारतम्य में समिति का सभी संचालकों एवं सदस्यों का बैठक लिया गया जिसमें संचालक मंडलों को विभिन्न जवाबदारी देकर संगठन का पुनर्गठन किया गया ! समिति का अध्यक्ष श्री घनश्याम श्रीवास उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव सचिव डॉ. मालिक राम साहू संयुक्त सचिव मनोज कश्यप कोषाध्यक्ष शिवदास मानिकपुरी स.सचिव कैलाश धुरी मीडिया प्रभारी खुशाल सोनकर एवं मंत्री दुर्गेश निर्मलकर सक्रिय सदस्य दुर्गेश साहू ओंकार साहू दुष्यंत साहू पप्पू साहू राहुल श्रीवास समीर लोनिया को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया ! सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यप्रणाली को बताते हुए तत्परता के साथ जरूरतमंदों को ब्लड पहुंचाने में सहयोग प्रदान करेंगे