Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद जोगी पर जाति मामला पर एफआईआर दर्ज,,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

बिलासपुर:-पूर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद जोगी की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है .जांच कमेटी द्वारा जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के फैसले के बाद गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस ने उन पर अपराध की दर्ज कर लिया है. कलेक्टर की ओर से आए प्रतिवेदन के आधार पर जुर्म दर्ज किया गया है याद के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति मामले की जांच कर रहे विभाग के सचिव डीडीसी की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी ने हाल में ही अपनी रिपोर्ट तैयार कर अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना. और जोगी के सभी जाति प्रमाण पत्रों को निरस्त कर दिया

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि संत कुमार नेताम की शिकायत के बाद अजीत जोगी के मामले को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने जोगी को नोटिस जारी किया था .जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को जाति का निर्धारण करने जांच करने और पैसे देने का अधिकार नहीं है .इस फैसले को लेकर संत कुमार नेताम सर्वोच्च न्यायालय गए जिसमें नेताम पर सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाई थी सर्वोच्च न्यायालय ने 13 अक्टूबर 2011 को फैसला लिया था कि सरकार हाई पावर कमेटी बनाकर अजीत प्रमोद जोगी के जाति प्रकरण का निराकरण करें-

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …