छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले के प्रभारी सचिव सुश्री शांडिल्य और कलेक्टर श्री एल्मा पहुॅचें ग्राम सल्फा और पीपरलोड़
निर्मित गोठानों का लिया जायजा
मुंगेली 30 दिसम्बर 2020// छत्तीसगढ़ शासन में विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन और सहकारिता विभाग तथा मुंगेली जिले के प्रभारी सचिव सुश्री रीता शांडिल्य और कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा आज जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम सल्फा और पीपरलोड़ पहुॅचे और उन्होने वहां राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी के अंतर्गत पशुधन के लिए संरक्षण और संवर्धन के लिए निर्मित गोठानों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होने पशुधन के लिए पेयजल, एवं चारे की उपलब्धता, शेड निर्माण, फेसिंग निर्माण, गोबर की उपलब्धता, खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले में निर्मित गोठानों और पशुधन के लिए उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।