छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
एकीकृत वार्षिक विवरणी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021
निर्धारित अवधि तक विवरणी प्रस्तुत नहीं करने पर कारखाना और स्थापना का अनुज्ञप्ति पंजीयन होंगे निरस्त
मुंगेली 30 दिसम्बर 2020// मुंगेली जिले के श्रम पदाधिकारी ने आज यहां बताया कि श्रमायुक्त श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कारखाना और स्थापनाओं को एकीकृत वार्षिक विवरणी प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। स्थापना, कारखाना के संचालक cglabour.nic.in में जाकर श्रमायुक्त सेवाएं के अंतर्गत आॅनलाईन एकीकृत वार्षिक विवरणी भरकर अपलोड कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद एकीकृत वार्षिक विवरणी प्रस्तुत नहीं करने पर कारखाना और स्थापना का अनुज्ञप्ति पंजीयन निरस्त की जाएगी।