छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
पंचायत सचिवों को नियमित करे राज्य सरकार- हर्षिता*
चुनावी वादा याद दिलाते हुए हड़ताल को दिया अपना समर्थन
तखतपुर ।जनपद पंचायत के सचिव संघ द्वारा 26 दिसंबर से शासकीय करण की मांग को लेकर “काम बंद कलम बंद ‘कर अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिए है। आज सचिव संघ के हड़ताल को समर्थन देने भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षिता पांडेय अपने समर्थकों के साथ पहुची। इस अवसर पर श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि- शासन की योजना जन्म मृत्यु या विवाह पंजीयन हो चाहे नरवा,गरूवा, घुरवा, बारी हो या पेंशन और अन्य योजना सारी योजनाओ को धरातल पर अमली जामा पहनाने का कार्य हमारे पंचायत सचिव ही करते है।राज्य सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में भी किया था लेकिन किसी संविदा कर्मियों को नियमितीकरण नही किया गया है। हम इस मंच के माध्यम से पंचायत सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग करते हैं। पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक ने कहा कि – सचिव संघ का शासकीय करण की मांग जायज है। वर्षों तक सेवा करने के बाद सेवा निवृत्ति पर पेंशन ग्रेच्युटी नही मिलना इनका शोषण है। अतः प्रदेश सरकार पंचायत सचिवों की एक सूत्रिय मांग को पूर्ण करे। भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि-कोरोना से मृत हो रहे पंचायत सचिवों का 50 लाख का समूह बीमा कवर प्रदेश सरकार को करना चाहिए। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रकाश पाटले, अजय यादव, सरपंच जगत राम साहू, महामंत्री नैन लाल साहू, पार्षद कोमल सिंह, नरेंद्र रात्रे, काशी देवांगन,संदीप साहू, विश्वनाथ यादव, विष्णु द्विवेदी पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष राम लाल सिंगरौल, दिनेश साहू, सुखनंदन सिंगरौल, कृष्ण कुमार कौशिक श्रीमती शोभमा दूबे, श्रीमती अन्नु साहू, सुलक्षणा दिवाकर सहित काफी संख्या में सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।