छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
पार्षद कोमल सिंह ने गार्डन जीर्णोद्धार किए जाने के लिए सौंपा ज्ञापन
तखतपुर नगर में एकमात्र सांस्कृतिक भवन स्थित गार्डन है जिसमें नगर का बीच हृदय स्थल में गार्डन रहने से लोग बैठकर शांति महसूस करते हैं थे लेकिन गार्डन का रखरखाव नहीं होने के कारण गार्डन सुरक्षित नहीं है जिसको देखते हुए वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द संस्कृतिक भवन स्थित गार्डन को जीर्णोद्धार करने की मांग की है कोमल सिंह ठाकुर का कहना है गार्डन में गेरा नहीं होने के कारण लोग अपना पार्किंग बना रखा है और जिसके यहां भी कुछ भी कार्य होता है तो वहां मकान से संबंधित मटेरियल रेट, गिट्टी, इत्यादि रख देते हैं साथ ही शराबियों के द्वारा वहां पीने का अड्डा बना दिए हैं और ना तो गार्डन पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल का मूर्ति सुरक्षित है और ना ही गार्डन में कोई बैठने की जगह बैठने की व्यवस्था नहीं पहले गार्डन जब स्थिति थी तब बच्चे गार्डन में संध्याकालीन सुबह खेलने के लिए गार्डन में जाते थे लेकिन अब बच्चों को वह भी सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं गार्डन नशेड़ी ओकी अड्डा बन गए हैं जिसे तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है गार्डन समीप जमीन को लोग कब्जा करने के लिए लगे हुए हैं जिसे देखते हुए गार्डन को सुरक्षित करने का मांग किया गया है गार्डन में लगे झूला ,कुर्सी, लाइट, कुछ भी सुरक्षित नहीं जल्द से जल्द गार्डन को घेराबंदी कर पेड़ पौधे लगाएं बैठने की व्यवस्था किया जाए गार्डन जीर्णोद्धार को लेकर भाजपा पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा