Breaking News

सीएनआई चर्च तख़तपुर में नव वर्ष की प्रथम रविवारीय आराधना हुआ सम्पन्न

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

सीएनआई चर्च तख़तपुर में नव वर्ष की प्रथम रविवारीय आराधना हुआ सम्पन्न
तख़तपुर:– वर्ष 2021 की प्रथम रविवारीय आराधना सीएनआई चर्च तखतपुर में कलीसिया के पासवान रेवरेंट आशीष वाणी की उपस्थिति में संपन्न हुआ आराधना का संचालन श्री नीलेश दीन के द्वारा किया गया ।

प्रभु का संदेश श्रीमती वंदना खलखो के द्वारा बताया गया जिसमें बदलाव के साथ नए जीवन के बारे में सुंदर संदेश दिया गया संदेश के दौरान 2 कुरंथियो 5: 17 से वचन को कलीसिया के मध्य संदेश देते हुवे वक्ता श्रीमती खलखो ने रौशनी डालते हुए कहा कि, जिस तरह से पुराने वर्ष बीतने के बाद नये साल का स्वागत अत्यंत हर्ष के साथ किया गया,, तथा हर एक ब्यक्ति सकारात्मक सोच के साथ प्रभु के भय मानते अपनी खुशहाली जीवन की कामना करते है,, जिस दिन मनुष्य अपने पुराने जीवन को त्यग कर नये जीवन को स्वागत करते है मानो नये सृष्टि हो गयी हो ,, सब कुछ नई है इस आशय के साथ प्रभु के जीवित वचन का प्रकाशन किया गया, नए वर्ष 2021 के लिए विशेष आशीष की प्रार्थना की गई विशेषकर छत्तीसगढ़ डायसिस के विशप महोदय सचिव महोदय एवं समस्त कलीसियाओं के लिए देश राज्य एवं परिवार के लिए प्रार्थना की गई। आराधना के दौरान नवगठित महिला सभा का कलीसिया में स्वागत किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती एस पी, शामुएल उपाध्यक्ष श्रीमती किरण प्रसाद, सचिव श्रीमती हर्षलता वाणी,कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना नथानिएल, एवं श्रीमती अर्चना एस्काट श्रीमती मंजू जॉन निशा विल्सन, शिप्रा शमूएल, सीमा शमूएल, सिंधिया रानी, स्नेहा दान, हेतु महिला सभा मे स्वागत किया । सभी सदस्यों को कलीसिया के द्वारा शुभकामनाएं दी गई। आराधना के दौरान नव दंपतियों का स्वागत किया गया। कलीसिया के सभी सदस्यों में हर्ष एवं आनंद का माहौल रहा। कलीसिया के पासवान रेवरेंट आशीष वाणी ने सभी के लिए आशीष की प्रार्थना करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …