छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
भथरी के अटल ब्यवसायिक परिसर समीप,, नाली पानी व कचरे का ढेर,, वही गढ्ढे बना राहगिरो के लिए मुसीबत,,
मुंगेली:-मुंगेली जिला के ग्राम पंचायत भथरी अटल चौक समीप रोड़ गड्ढा में तब्दील ,, इस रोड से भथरी के अमोरा,व पदमपुर एरिया के अनेक गांव रास्ते से गुजरते है ,दोपहिया वाहन ,सायकल व पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अनेक लोग वहां गिरकर घायल हो चुके है,, इस समस्या का समाधान जिम्मेदार ब्यक्तियो के द्वारा किया जाना चाहिए पर अभी तक किसी भी प्रकार की पहल नही किया गया है,, बल्कि दिनों दिन रोड के गढ्ढे में गंदा नाली का पानी भर जा रहा है जिसके कारण लोग स्वास्थ्य के साथ दुर्घटना से प्रभावित हो रहे है
इसकी जानकारी शायद संबंधित विभाग को है या नही ,,या आंख मूंदकर मौन धारण किये हुवे है,, जन हित को ध्यान में रखकर इसका समाधान किया जाए तो जनता को राहत पहुचेगी