खम्हरिया:-आज दिनांक 31 -8-2019 शनिवार को शास उच्च मा विद्यालय खम्हरिया के सलग्न शाला पूर्व मा विद्यालय खम्हरिया एव प्राथमिक शाला खम्हरिया ( भांठा )में पोला के अवसर पर फुगडी प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्राओं को पुरुस्कार वितरण जार सम्मानित किया गया
मिडिल क्लास के से प्रथम द्वतीय एव तृतीय को क्रमश 100 ,50 ,30 रुपया का पुरस्कार एव प्राथमिक के प्रथम द्वितीय तृतीय को क्रमश 50 , 30 ,20 रुपया दिये गए ।
प्राथमिक शाला के एक बालक को सुपर जिम्नास्टिक के लिए 20 रुपये दिए गए।
फुगड़ी प्रतियोगिता के जज के रूप में श्री डी आर साहू,श्री मनोज किशोर, श्री एम एल सिदार रहे इस दौरान शाला के प्राचार्य एस एल पटेल ने कहा की खेल विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि खेल पढ़ाई का एक बहुत बड़ा अंग होता है जिससे बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर लाने में एक विशेष प्लेटफॉर्म होता जिससे बच्चे खुलकर भविष्य में अपने मंजिल की पाने में उसका किया गया प्रयास कारगर साबित होता है , इस मौके पर ,सहायक बाबू,एल डी भारद्वाज, के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की विशेष सहयोग रहा,