विभागीय उदासीनता के चलते आर ओ के पानी से आमजन हुए वंचित रखरखाव के प्रति निकाय बेपरवाह* नेता प्रतिपक्ष ने व्यवस्था पर जताया आक्रोश*

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

विभागीय उदासीनता के चलते आर ओ के पानी से आमजन हुए वंचित
रखरखाव के प्रति निकाय बेपरवाह*
नेता प्रतिपक्ष ने व्यवस्था पर जताया आक्रोश*

तखतपुर:- पूर्व वर्ती छ ग सरकार द्वारा 40 लाख रूपया खर्च कर नगर में लगाए गए 2 नग वाटर एटीएम विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ गई है। नेता प्रतिपक्ष ईश्वर  देवनागन  ने आवेदन प्रेषित कर वाटर एटीएम को भगवान भरोसे बताकर नगर सरकार की खिंचाई किया। श्री देवांगन द्वारा सौपे ज्ञापन में कहा है कि नगर पालिका तखतपुर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के मद्देनजर तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा लोगो को नाममात्र के दर में फ़िल्टर पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 02 नग वाटर एटीएम पहला तखतपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं दूसरा शहीद भगत सिंह बस स्टैंड में स्थापित किया गया है, जिस पर नगर की बड़ी आबादी की निर्भरता भी है किन्तु निकाय सरकार की उदासीनता के परिणाम स्वरूप धर्म अस्पताल का 04 माह से तथा बस स्टैंड का 10 दिनों से बंद है। जिसके कारण जरूरत मंद नगर वासी शुद्ध पेयजल हेतु महंगे बॉटल एवं जार खरीद कर पीने को मजबूर है।


भाजपा पार्षद दल द्वारा सौपे ज्ञापन उल्लेख किया गया है कि पूर्व शासन द्वारा 40 लाख व्यय कर राइट वाटर साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को एटीएम लगाने तथा सम्पूर्ण मेंटिनेंस का दायित्व निर्धारित करने के बाद भी कंपनी के द्वारा सेवा में कमी कर आमजन को शुद्ध पेयजल से वंचित किया है जिस पर निकाय की मूकदर्शक एवं तमाशबीन भूमिका पर भाजपा पार्षदो के द्वारा आपत्ति करते हुए मांग किया गया है कि कंपनी द्वार करार सेवा में कमी के सम्बंध में प्रस्ताव पारित कर मामले को राज्य सरकार के संज्ञान में लाकर कंपनी की निकाय में जमा 4 लाख रुपये को भुगतान के बदले राजसात करते हुए पृथक से पेनाल्टी लगाने तथा गत 03 वर्षों से स्थापित केंद्र की पानी मे मौजूद मिनरल एवं टीडीएस की जांच एवं जल की गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन नही किये जाने को खेदजनक बताया है, विकट हालात पैदा करने वाली कंपनी पर पेनाल्टी के साथ ही तत्काल सुधार करने व सुचारू एवं नियमित रखरखाव बाबत ठोस कार्यवाही की मांग किया गया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला योजना समिति सदस्य एवं नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, नैनलाल साहू, कोमल सिंह ठाकुर, शिव देवांगन, अमरीका मुन्ना साहू, पुष्पा नरेंद्र रात्रे, प्रतिभा काशी देवांगन सभी भाजपा पार्षद उपस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …