Breaking News

कबाड़ियों में मचा अफरा तफरी 13 कबाड़ियों के ठिकाने पर एक साथ पुलिस की दबिश

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)

बिलासपुर पुलिस द्वारा कबाडियो के अवैध कार्यों के विरुद्ध चलाया गया सघन अभियान*
13 कबाडियो के ठिकाने पर एक साथ बिलासपुर पुलिस की दबिश
जप्ती -मोटरसाइकिल इंजन फ्रेम, रिंग,टायर, कार गेट, मज़दा वाहन कटा हुआ, एल्युमीनियम तार,टुकड़े, लोहे का तार, पाइप… थ्रेज़र कटिंग, छड़ कटिंग, सेंटरिंग प्लेट, पुराना मैजिक वाहन cg10 f 2237. वैगन आर कार,
ऑटो cg 10 T4494.
*बिलासपुर पुलिस द्वारा कबाडियो के अवैध कार्यों के विरुद्ध चलाया गया सघन अभियान

* संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल ने टीम बनाकर एक साथ अभियान चलाने का आदेश दिया था जिसे अति पुलिस अधीक्षक द्वय उमेश कश्यप, संजय ध्रुव के मार्गदर्शन मेँ तथा राजपत्रित अधिकारिओ के निर्देश पर क्रियान्वयन किया गया. थाना प्रभारिओ ने अपनी अपनी टीम के साथ निर्देशानुसार कार्यवाही किया, जिसमे कुछ कबाडिओ के यहाँ कटिंग वाहनों के पार्ट्स मिले हैं,साथ ही चोरी के संदेह मेँ काफ़ी मात्रा मेँ लोहे के सामान मिला, जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई हैं.
*आज की कार्यवाही मेँ 3 प्रकरण 102 crpc के तहत तथा 2 प्रकरण 41.1.4/379 की कार्यवाही की गई. आज की कार्यवाही मेँ लगभग 20 क्विंटल सामान जप्त किया गया हैं. चोरी का सामान नही ख़रीदने की हिदायत दी गयी है.
* बिलासपुर पुलिस के इस अभियान से निश्चित रूप से संपत्ति संबंधी अपराध, विशेषकर बाइक चोरी इत्यादि जैसे अपराधों के नियंत्रण मेँ काफ़ी मदद मिलेगी..

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …