राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट…..
टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त,कलेक्टर ने जारी किया आदेश……..
बिलासपुर….बिलासपुर जिले को टीबी मुक्त करने की दिशा में उच्च जोखिम समूहों में सघन खोज जांच अभियान “टीबी हारेगा देश जीतेगा” का आयोजन 11 जनवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने कई अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। जारी आदेश के अनुसार गृह विभाग जेल अधीक्षक को जेल के समस्त कैदियों का टीबी स्क्रीनिंग कार्य 11 से 13 जनवरी तक करना होगा। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले में संचालित समस्त अनाथालयों में टीबी स्क्रीनिंग कार्य 14 से 15 जनवरी तक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को 14 से 15 जनवरी तक जिले में संचालित समस्त ट्रायबल हॉस्टल में टीबी स्क्रीनिंग कार्य, समाज कल्याण विभाग को जिले में संचालित समस्त वृद्धाश्रम में 14 से 15 जनवरी तक टीबी स्क्रीनिंग कार्य, खनिज विभाग को 18 से 22 जनवरी तक जिले में संचालित समस्त खदानों में टीबी स्क्रीनिंग कार्य, नगरीय निकायों को 25 जनवरी से 15 फरवरी तक जिले में संचालित समस्त रैन बसेरा एवं शहरी मलीन बस्तियों से टीबी स्क्रीनिंग कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को जिले में संचालित समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्था एवं एचआईवी के उच्च जोखिम समूहों में 6 से 9 फरवरी 2021 तक टीबी स्क्रीनिंग कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि सभी नोडल अधिकारी कार्यों का सुचारू रूप से संपादन करेंगे। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से समस्त चिकित्सकीय जांच एवं उपचार का कार्य संपादन किया जाएगा। नोडल अधिकारियों की ओर से संबंधित संस्थानों से समन्वय स्थापित कर स्क्रीनिंग के लिए कार्य रोडमैप स्थल चयन कर कार्य संपादित कराया जाए। इस कार्य में राज्य शासन की ओर से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।