लंबित अपराधों के निराकरण में अच्छा कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

छःग ब्यूरो चीफ  पी बेनेट(7389105897)

लंबित अपराधों के निराकरण में अच्छा कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

 बिलासपुर:-वर्ष 2020 में कुछ माह कोरोना प्रबंधन में व्यस्त होने से अपराधो की विवेचना प्रभावित हुई थी. जिस वजह से वर्ष के अंत में लंबित प्रकरणों एवं चालान की संख्या काफी ज्यादा थी. वर्ष के अंतिम दो माह में थाना प्रभारियों एवं विवेचको ने लगन एवं मेहनत से काम करते हुए 4000 से भी ज्यादा चालान प्रस्तुत कर प्रकरणों का निराकरण कराया. पुलिस अधीक्षक द्वारा दिसंबर माह में प्रकरणो के निराकरण में अच्छा कार्य करने वालों को जनवरी 2021 में पुरस्कृत करने की बात कही गयी थी. इसी क्रम में सभी थानों से विवेचकों द्वारा निराकृत प्रकरणों की संख्या की जानकारी मंगायी गयी थी. प्रकारणों के निराकरण में बेहतर कार्य करने वाले 43 विवेचकों और 2 थाना प्रभारियों (रतनपुर एवं सरकंडा) को IG एवं SP बिलासपुर के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर विवेचकों को आज सम्मानित किया गया है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …