Breaking News

पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ ने बजाया ताली थाली बैंड बाजा

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ ने बजाया ताली थाली बैंड बाजा
तखतपुर :-ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ ने धरना स्थल में ताली थाली नगाड़ा बैंड बाजा बजाकर छत्तीसगढ़ शासन की चुप्पी तोड़ने का प्रयास किया। पंचायत सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष  रामलाल सिंगरौल ने बताया कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ की रूपरेखा अनुसार अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल के 15 वे दिन पूरे छत्तीसगढ़ में 146 धरना स्थलो पर सचिव एवं रोजगार सहायक संघ ने संयुक्त रुप से ताली थाली नगाड़ा बैंड बाजा ,बजा कर अपनी मांग को जोर शोर से शासन को पहुंचाने का प्रयास किया है ।हमारा हड़ताल अनवरत रूप से मांग पुरी होने तक जारी रहेगा ।इसी कड़ी में 11 /०१/ 2021 को हम धरना स्थल में प्रतीकात्मक रूप से भैंस लाकर, भैंस के आगे बीन बजा कर अपनी मांग पूरी कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास करेंगे। आज धरना स्थल में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामलाल सिंगरौल, ब्लॉक सचिव श्री कृष्ण कुमार कौशिक, उपाध्यक्ष  मनमोहन साहब टंडन ,शिव कश्यप ,परसराम मरावी ,हेमन बंजारे,बली राम नेताम ,अयोध्या तिवारी, सुरेश मिश्रा ,राजकुमार खुतियारे, अक्षय श्रीवास, राम सिंह निषाद, राजकुमार केवट ,ध्रुव कुमार कश्यप, मनहरण ध्रुव, भाग बली मार्को, उमेश जयसवाल, सालिक सिंगोरे, शंकर सिंगरौल, देव दास मानिकपुरी, वीरेंद्र सूर्यवंशी ,धर्मेंद्र सिंगर, सतीश कुमार अनंत, सत्य प्रकाश साहू ,जितेंद्र साहू ,नितेश नगेशी, संजीव जयसवाल ,अनु साहू , शुभा साहू ,मनिता कश्यप, सुलक्षणा दिवाकर ,सुनीता यादव, चित्रलेखा कौशिक ,निर्मला कश्यप ,अनीता मानिकपुरी एवं रोजगार सहायक संघ ब्लॉक अध्यक्ष श्री बिहारी जांगड़े, उपाध्यक्ष मनीष कुमार ध्रुव उमेश कश्यप ,किरण कश्यप, रविंद्र कौशिक ,भीष्म कश्यप, रवि सिंगरौल , सीताराम सिंगरौल, कृष्ण कुमार ध्रुव, तुलसी दास मानिकपुरी, मानसिंह पोर्ते, मुकेश सिंह राजपूत, राम दुलारे सिडर, शत्रुहन मरकाम ,आनंद कुर्रे ,सुमन पाली ,अंजू वनराज, शतरूपा देवी सिंगरौल मनोज सूर्यवंशी सुनील कुमार मार्को प्रवीण जायसवाल अमित खुजरो, ताराचंद वर्मा सुरेंद्र परस्ते देवनाथ जगत अमित राम ध्रुव राजेंद्र बघेल प्रमोद कुमार श्रीवास उपस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …