छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर- पीड़िता के रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने आरोपी मोहित मरावी पिता गंगू मरावी उम्र 25 निवासी पेंडरवा के खिलाफ धारा 376(2)n 323 के तहत अपराध पंजी बद्ध किया गया।
बिल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहित मरावी द्वारा शादिबक झांसा देकर अपने आप को कुँवारा बताकर वर्ष 2019 से लगतार शारीरिक संबंध (बलात्कार) कर शादी करने से मना कर मारपीट किया गया मामले को गंभीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर थाना पर प्रभारी बिल्हा सागर पाठक एवं स्टाफ़ के द्वारा प्रकरण के आरोपी बरेला तख़तपुर से ग्रिफ्तार कर ज्यूडिशयल रिमांड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में थानां प्रभारी सागर पाठक थानां प्रभारी तख़तपुर पारस पटेल एस बी सिंहपरिहार,खेम सिंह आर रमेश यादव आर नरसिंह राज, दिनेश घृतलहरे, एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा