Breaking News

रेन सिन कान कराटे छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ विग रेन सिन कान कराटे कैंप” का आयोजन ग्राम ताला गांव ऐतिहासिक एवं पुरातत्व स्थल में सामुदायिक भवन प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

छःग ब्यूरो रिपोर्ट पी बेनेट(7389105897)

रेन सिन कान कराटे छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ विग रेन सिन कान कराटे कैंप” का आयोजन ग्राम ताला गांव ऐतिहासिक एवं पुरातत्व स्थल में सामुदायिक भवन प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

बिलासपुर,:- शिविर में करीब 9 जिलों से आए हुए डेढ़ सौ खिलाड़ियों के द्वारा कराटे की कला का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।
उपरोक्त आशा की जानकारी प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमाकांत मिश्रा और एडवाइजरी कमेटी की चेयरमैन कुमारी सीमा वर्मा के द्वारा जानकारी में बताया गया कि, प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर प्रांतों से आए हुए थे ,इसलिए आत्मरक्षा की इस कला को सीखने वाले प्रशिक्षणार्थियों का दूना उत्साह देखते ही बनता था, जहां एक और कोलकाता से आई हुई कुमारी किरण सरोज के द्वारा बॉक्सिंग एवं कराटे के बुनियादी एक्सरसाइज का प्रशिक्षण प्रदान किया वही तिल्दा नेवरा से आई हुई कुमारी अंजली गोस्वामी और कुमारी मनीषा बघेल के द्वारा बच्चों को कराटे की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ग्राम भोथीडीह से आए हुए कराटे के तकनीकी डायरेक्टर सेंसाई मोहन कैवर्त , एवं मल्हार से आए हुए कराटे प्रशिक्षक बिसाहू राम केवर्त के द्वारा पंच एवं किक प्रशिक्षण प्रदान किया गया शिविर में आए हुए सभी प्रशिक्षकों के द्वारा अलग-अलग तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया मुख्य रूप से तिल्दा नेवरा से अंजलि गोस्वामी, ग्राम दुर्गडिह के श्री अजय कोसले, ग्राम मदकु से शंकर डहरिया, ग्राम केबईया से श्री अशोक कुमार घृतलहरें ग्राम भकुरीडीह के हरेंद्र ध्रुव, मल्हार के डॉक्टर बिसाहू राम केवर्थ दर्रीघाट के प्रशिक्षक चंद्रभान गेंदले, हिच्छापुर के निरंजन वर्मा आदि के द्वारा अलग-अलग कराटे तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया शिविर में बिलासपुर बिल्हा मुंगेली तखतपुर पथरिया तिल्दा नेवरा भाटापारा बलोदा बाजार महासमुंद सरायपाली पेंड्रा रोड से आए हुए करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । शिविर में मीडिया से आइएसबी news24 के मुख्य संपादक पंकज बैनेट आरजे रम झाझर के उप संपादक नारायण बंजारे, नवभारत मीडिया से रजा मेमन, लोक स्वर परमानंद साहू सीजी उजाला अनिल मिश्र, सर्वव्यापी समाचार पत्र डॉ तरुण कौशिक, के द्वारा पूरे कार्यक्रम का मीडिया कवरेज किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय सनातन सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव गौतम द्वारा किया गया।
कोलकाता से आई हुई कराटे प्रशिक्षिका कुमारी किरण सरोज के द्वारा सभी खिलाड़ियों को बूडो पास पहनाकर उनका सम्मान किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ एडवाइजरी कमेटी की चेयरमैन सीमा वर्मा के द्वारा ऊनी कैप बांटा गया प्रथम छह टीमों को बड़ी मेंमोटो तथा अन्य टीमों को छोटी मेंमोटो सभी कोच को ट्रैक सूट जूता एवं टी-शर्ट ऊनी कैप मेमोटो, एंटी कोविड-किट तथा अन्य प्रशिक्षकों को काउंसिल एशियन प्राइस *से सम्मानित किया गया सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण श्री राजेश दिघसकर, अध्यक्ष सामाजिक संगठन बिलासपुर, श्री गणपति गंधर्व, सीनियर एडवोकेट, भूपेंद्र साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कुमारी सीमा वर्मा, कुमारी किरण सरोज, सुरेंद्र सिंह, राजू सिंह, के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में आए हुए सभी खिलाड़ियों की भोजन एवं आवास की व्यवस्था ताला ग्राम समुदायिक भवन में की गई थी ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …