Breaking News

मुंगेली देवांगन समाज द्वारा निकाली भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा कलश यात्रा, झांकी में बडी संख्या में युवतियां व महिलाएं हुई शामिल

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7388105897)

मुंगेली देवांगन समाज द्वारा निकाली भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा

कलश यात्रा, झांकी में बडी संख्या में युवतियां व महिलाएं हुई शामिल

जीवंत झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

महोत्सव की जगह-जगह किया गया स्वागत व प्रसाद वितरण

मुंगेली ।। देवांगन समाज द्वारा पांच दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा देवांगन समाज द्वारा निकाली गई। शोभा यात्रा भट्ट बाड़ा देवांगन मोहल्ला परमेश्वरी चाौक से निकलकर गोलबाजार, पुलिस थाना होते हुए पडाव चाौक पहुॅचे। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकिया रही जिसमें जीवंत झांकी रही आकर्षण का केन्द्र माता परमेश्वरी के विसर्जन शोभायात्रा में जीवंत झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। बच्चियां माता परमेश्वरी के रूप में नजर आई। सभी ने माता परमेश्वरी का जीवंत झांकी रूप देखा साथ ही सभी ने माता परमेश्वरी की प्रतीमा के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा का स्वागत कई समाज द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। जिसमें भक्तों को रास्ते भर प्रसाद व खाने-पीने की सामग्री बांटी गई। वहीं कुछ जगहों पर चाय भी बांटा गया।
इसके पूर्व सुबह 11 बजे देवांगन समाज के युवा एकता की परिचय देते हुए बाइक रैली निकल कर पूरे नगर भ्रमड़ किया गया। रैली माता परमेश्वरी की जयकारा जय देवांगन जय महाजन, माता परमेश्वरी की जय की नारा लगाते हुए माता परमेश्वरी चाौक से निकल कर गोल बाजार, बड़े बाजार , दाऊ पारा, पड़ाव पारा, विनोबा नगर, सिंधी कालोनी, शंकर मन्दिर होते हुए रैली वापस परमेश्वरी चाौक पहुँची। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देवांगन समाज के युवा मौजूद थे।
माता परमेश्वरी महोत्सव में भक्तों के लिए भव्य भंडारा रखा गया। भंडारे से पूर्व माता को खीर, पुरी, सब्जी, हलवा, मिठाई, चुरमा सहित कई तरह के भोग अर्पित किए गए। इस अवसर पर देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने सफल आयोजन के लिए सभी समाज के लोगों के प्रति अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। शोभायात्रा को देखने के लिए मुंगेली के आस पास से हजारों की संख्या में देवांगन जन माँ परमेश्वरी के दर्शन करने उनके दरबार में पहुँचे है। इस अवसर पर नवयुवक देवांगन समाज के अध्यक्ष  दुर्गेश देवांगन, माता परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष  पवन देवांगन, विनोद देवांगन, विष्णु देवांगन, अमरनाथ, बँटी, नानू, भोलू, गोलु, देवेन्द्र, पल्ला, वीरू, दुर्गेश, बलराम, निकेश, गोविंद, जगदीश, अनिल,दादूवा, अजय, दिनेश, जिलेश, गणेश, जगदीश, सुलटू, आनंद, गणपति, पिंकू, सूरज, राहुल, गज्जू, सुदामा, भावेश, अमन, नरेश, विनय, रतन (दुकालुराम), कोमल देवांगन यूट्यूबर एवं महिला टीम से सुनीता देवांगन , गायत्री देवांगन, चंद्रिका, लक्षमीन मनीष , खुशी , अंजलि, मेघा, रिया, पायल , नीलम, सोनम, माते, माही, रागनी, कामनी, प्रीति, माला सहित बड़ी संख्या में माता परमेश्वरी की अनुयायी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …