Breaking News

सरगांव पुलिस ने दिया सजगता का परिचय,,रोते बिलखते खोये बच्चों को परिजन से मिलाकर चेहरे पर लाया मुस्कान

छःग ब्यूरो चीफ  पी बेनेट(7389105897)

मुंगेली:-सरगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथरिया मोड़ में उपस्थित व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से सरगांव पुलिस को सूचना मिली कि 3 छोटे-छोटे बच्चे जिनकी उम्र आठ दस 11 वर्ष की है जो पथरिया मोड़ के पास खड़े होकर रो रहे हैं कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए सरगांव थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह चंद्रा अपने स्टाफ नहरू राम साहू ,सुनील खांडे बसंत कुमार डाहीरे के साथ तत्काल पथरिया मोड पहुंचकर बालकों को तलाश किए जो पथरिया मोड़ में मुर्गी फार्म के आगे पुल के पास तीनों बच्चे रोते बिलखते मिले जो अपने पास दो बैग रखे हुए थे जिसमें एक बैग में पुस्तक काफी दूसरा बैंक में पहनने का कपड़ा रखे हुए थे जिसे प्यार से पूछताछ करने पर अपना नाम करण चक्रधारी पिता शिव चक्रधारी 8 साल कक्षा दूसरी पड़ने वाला है हरिश्चंद्र विश्कर्मा विश्कर्मा उम्र 10 साल पुरन लोहार पिता मन्नू लोहार उम्र 11 वर्ष कक्षा पांचवी सभी साकीनाका थाना बिल्हा जिला बिलासपुर का रहने वाला होना बताया जिसे थाना लाकर बच्चों को बिस्किट कुरकुरी पानी दिया गया जिसे खाने के बाद प्यार से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग ग्राम पौसरी का रहने वाले हैं आपस में सगे भाई हैं जो घर में किसी को बिना बताए अपने दीदी जीजा के पास मुंगेली जा रहे थे रास्ता भटक गए थे जिसे बालकों के परिजनों एवं ग्राम सरपंच से संपर्क कर बालकों के बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया तीनों घर में बिना किसी को कुछ बताएं दोपहर से निकले हैं जिनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है तत्पश्चात बालकों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों से आवश्यक दिशा निर्देश होने पर उनके परिजनों को थाना बुलाया तथा उनके द्वारा परिचय देते हुए खोए हुए मुस्कान को लौटाया गया

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह चंद्रा नहरूराम साहू ,बसंत कुमार डाहीरे सुनींल कुमार खांडे का विशेष योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …