स्वच्छता श्रृंगार योजना में निकाय सरकार ने मचायी लूट* *रखरखाव हेतु पृथक से मद जारी होने के बाद भी योजना चढ़ी कमीशन की भेट*

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

स्वच्छता श्रृंगार योजना में निकाय सरकार ने मचायी लूट*
*रखरखाव हेतु पृथक से मद जारी होने के बाद भी योजना चढ़ी कमीशन की भेट*
*भाजपा पार्षदों ने ठेका निरस्त करने सौपा ज्ञापन*
तखतपुर:- स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत तहसील चौक स्थित सामुदायिक शौचालय जिसे स्वच्छता श्रृंगार योजना अंतर्गत प्रतिमाह ₹ 30 हजार एवं सालाना ₹3,60,000 के ठेके पर गत 3 माह से छत्तीसगढ़ परिवर्तन समिति बिलासपुर को समस्त सफाई एवं संचालन की समस्त जवाबदारी अनुबंध के आधार पर दिया गया है किंतु ठेका एजेंसी द्वारा विभागीय संरक्षण के चलते अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर अराजकता बरती जा रही है परिणाम स्वरूप तहसील चौक के पास सार्वजनिक शौचालय के पास से गुजरना भी मुहाल हो गया है। मल मूत्र सड़कों पर बहते देखा जा सकता है, निर्धारित स्वच्छता सामग्री से सफाई कार्य नहीं किए जाने से आसपास स्थित दुकान संचालक, कस्टमर, राहगीर, वह नगर वासी दुर्गंधपूर्ण वातावरण में जीने को मजबूर हैं। तहसील, जनपद, न्यायालय, कृषि विभाग एवं स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े कार्यों से प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का आना जाना रहता है जिनके स्वास्थ्य से नगरपालिका खिलवाड़ करने पर तुली है जिला योजना समिति के सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष  ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शौचालय की ठेका शर्त के अनुसार प्रतिदिन दिन कम से कम 2 बार फिनाइल डालकर सफाई करने, साबुन, एयर फ्रेशनर, आईना, डस्टबिन तथा महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराने के साथ ही एक केअर टेकर 24 घंटे उपलब्ध रहने के अलावा नियमित रूप से सफाई हेतु निर्धारित वर्दी में नेम प्लेट सहित एक सफाई कर्मी नियुक्त किए जाने, 7 दिनों की अग्रिम सफाई सामग्री जमा रखने स्वच्छता निरीक्षक व केयरटेकर का नाम मोबाइल नंबर सहित नोटिस बोर्ड में अंकित किए जाने कमोड एवं मूत्रालय क्षेत्र में नियमित रूप से एयर फ्रेशनर का उपयोग इकरारनामा में स्प्ष्ट रेखांकित होने के बाद भी संचालन एजेंसी द्वारा अनुबंधित शर्तों का किसी रूप में पालन नही कराने को  देवागन   ने निकाय की भूमिका को संदिग्ध बताया है,भाजपा पार्षदों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि उपरोक्त एजेंसी द्वारा सेवा में कमी कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ को दुर्भाग्य जनक बताया है तथा मांग किया गया कि शर्तो के अनुकूल कार्य नहीं करने वाले उक्त एजेंसी के विरुद्ध अर्थदंड लगाने के साथ ही अविलंब ठेका निरस्त किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा दल के सभी पार्षद उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …