छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,, छात्र छात्राओं को बताया गया यातायात नियम,,

बिलासपुर:-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल के दिशा निर्देश पर समय-समय पर “जिला रोड सेफ्टी सेल” यातायात मुख्यालय बिलासपुर द्वारा “यातायात जागरूकता” कार्यक्रम व कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा हैं जिसके तारतम्य में आज आज दिनांक 11 जनवरी 20121 को चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज, लाल खदान,बिलासपुर में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा यातायात जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।*
*इस क्रम में जिला रोड सेफ्टी सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे , प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आरक्षक शैलेंद्र सिंह एवं भुनेश्वर मरावी के द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को रोचक ढंग से सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया।*
*साथ ही सड़क दुर्घटना के कारण निदान एवं मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ गुट सेमी रिटर्न की भी जानकारी दी गई।*
ISB24NEWS Online News Portal

