टीबी हारेगा देश जीतेगा-सघन अभियान में उपजेल के कैदियों की जाँच व परामर्श

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

टीबी हारेगा देश जीतेगा-सघन अभियान में उपजेल के कैदियों की जाँच व परामर्श

मुंगेली 12 जनवरी 2021// मुंगेली जिले में कल 11 जनवरी 2021 को टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में उच्च जोखिमों समूहो के मध्य टीवी खोज अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर 145 जेल बंदियों की टीवी की जांच की गई। जिसमे 08 संदेहास्पद टीवी मरीज पाए गए। इन सभी टीवी मरीजों का सेम्पल टीवीनॉट मशीन द्वारा जाँचा जाएगा। बंदियों के एचआईव्ही जाँच व परामर्श किया गया तथा इन सभी की उच्च रक्त चाप की जाँच भी की गई तथा टीबी एवं एचआईव्ही बचाव के लिए उन्हें प्रशिक्षत व जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशुतोष कोशले, जेल अधीक्षक मुंगेली एन.के. शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अमिताभ तिवारी, जिला पीएमडीटी एवं टीबी एचआईव्ही समन्वयक धीरज रात्रे, डीपीपीएम कोआर्डिनेटर अमित सिंह ठाकुर, एसटीएस सुमेश जायसवाल, लैब टेक्निशियन प्रहलाद सिंह ठाकुर, एसटीआई काउन्सलर दिलीप बसंत, स्टाफ नर्स रूपाली मसीह, काउन्सलर ओमप्रकाश साहू, फार्मासिस्ट ओमप्रकाश भास्कर तथा एनएमए आर.आर.साहू उपस्थित थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …