Breaking News

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा नेता(पी.एम.पी) अब्दुल रहीम खान ने अपना जन्मदिन शहीद परिवार के साथ रमतला में सादगी से मनाया….

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ…...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा नेता(पी.एम.पी) अब्दुल रहीम खान ने अपना जन्मदिन शहीद परिवार के साथ रमतला में सादगी से मनाया….

बिलासपुर-जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है,सेवा करने से अपार खुशी का एहसास होता है,खुदा की रहमत से उन्हें बुजुर्गो व बड़े भाइयो का आशीर्वाद लगातार मिल रहा हैं।हमारी नियत सूखे तिनके के माफिक है,जनरूपी समर्थन का झोंका उन्हें जहाँ ले

जाएगा,उन्हें मंजूर है।उन्होंने सभी का आभार जताया और कहा कि युही आप सभी का स्नेह एवम सहयोग हमेशा बना रहे,क्योकि आपसे,नई ऊर्जा का संचार होता है,युक्त बाते प्रदेश कांग्रेस युवा नेता अब्दुल रहीम खान ने अपना पच्चीसवाँ जन्मदिन इस वर्ष रमतला में शहीद परिवार के साथ मनाते हुए कहा।
जब उनको पता चला कि रमतला में एक शहीद श्री मन्नू सूर्यवंशी पिता परमानंद सूर्यवंशी जो बीजापुर में पदस्थ थे।13 सितम्बर को कर्तव्यपथ पर प्राणों की आहुति देकर शहीद हो गए थे।लेकिन मरणोपरांत उनके परिजन, सरकारी सहयोग से वंचित हो गए।इस विषय की जानकारी जैसे ही कांग्रेस युवा नेता जी को पता चला,की शहीद परिवार को सरकारी सहायता नही मिल रहा है।तब सेवाभाव से कुछ आर्थिक सहयोग कर,परिवार से आशीर्वाद लेकर,आने वाले नवीन वर्ष की शुरुवात कीया एवम अन्य सरकारी सुविधा हेतु आश्वाशन दिया।तत्पश्यात ग्राम पंचायत रमतला में केक काटकर,उपस्थित सभी साथियों का मुह मीठा कराया गया।उपस्थित लोगों ने युवा नेता को शुभकामनाये देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समाज के हर वर्ग में लोकप्रिय कबीरधाम निवासी प्रदेश कांग्रेस युवा नेता(पी.एम.पी)अब्दुल रहीम खान,राजनीति में तेजी से उभरता हुवा नाम है।उन्हें युवाओ और बुजुर्गों का खासा जनसमर्थन प्राप्त है।उनके समर्थक राजनीति में उनका सुनहरा भविष्य देख रहे है।कांग्रेस युवा नेता अब्दुल रहीम खान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश मैनेजमेंट प्रभारी है।

शुभचिंतको द्वारा उनके उत्तम स्वास्थ्य सहित उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया।उनके साथ रमतला सरपंच संतोष सूर्यवंशी,राजेश सूर्यवंशी,राजेन्द्र ताम्रकार,घनश्याम डोंगरे,भागीरथी,सनत कुमार सूर्यवंशी पूर्व सरपंच पोंनसरा, रामफल,सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …