छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच नारीशक्ति ने दिखाया उत्साह,मकर संक्रांति में तिल की लड्डू सहित बांटे खुशियां….
रायपुर-मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर स्वर्णकार युवा क्रांति मंच नारीशक्ति रायपुर द्वारा मोवा स्थित कौड़ी खाना में आज सुबेरे तिल लड्डू का वितरण किया गया।
त्योहार की खुशियों का असली आनंद तब होता है,जब सब मिल कर इसे मनाये।हर वर्ग अपने हिसाब से त्योहार के उत्सव में सम्मिलित हो।अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन स्वर्णकार युवा क्रांति मंच नारीशक्ति बखूबी करती है।इसी कड़ी में गुरुवार को जनसेवा में समर्पित नारीशक्ति द्वारा रायपुर मोवा स्थित कौड़ी खाना में उपस्थित जनसमुदाय में तिल का लड्डू व अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया।
मकर संक्रांति में कौड़ी खाना में नारीशक्ति की उपस्थिति से,वहाँ के लोगो को अपनेपन का एहसास हुवा व तिल का लड्डू पाकर प्रसन्न दिखाई दिए।
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच नारीशक्ति अध्यक्षा श्रीमती दीपिका मुकेश सोनी ने कहा कि मंच की तरफ से आगे भी समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किये जाते रहेंगे।हमारा लक्ष्य उन चेहरों पर खुशिया लाना है जो किसी न किसी वजह से इससे वंचित है।मंच के सदस्य ऐसे कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
इस सामाजिक कार्य मे मंच की अध्यक्षा सहित सुषमा सोनी,संगीता सोनी,ममता राकेश सोनी,स्वीटी सोनी,भारती सोनी,सीमा सोनी,विद्या सोनी लीना सोनी तथा अन्य सोनी भाई-बहन का अहम योगदान सराहनीय रहा।
इस कार्यक्रम की जानकारी स्वर्णकार युवा क्रांति मंच छग के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सोनी द्वारा दिया गया।