छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
ठेका कर्मियों के ईपीएफ राशि में गड़बड़झाला*
गत 6 वर्षों से भविष्य निधि खाते में राशि जमा नहीं*
ठेका कर्मचारी दर-दर भटकने को मजबूर*
मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं*
तखतपुर:- शासन के द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश जारी होने के बाद भी निकाय द्वारा ठेका कर्मियों के ईपीएफ खाते में गत 6 वर्षों से राशि जमा नहीं होने तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा तत्संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के मामले को भाजपा पार्षदों ने संज्ञान में लेते हुए ज्ञापन सौंपकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग किया है। नेता प्रतिपक्ष श्री ईश्वर देवांगन ने निकाय को पत्र जारी कर नगर पालिका तखतपुर में प्लेसमेंट एजेंसी एवं विभाग द्वारा नियुक्त ठेका कर्मचारियों के खाते में भविष्य निधि की राशि लंबे समय से जमा नहीं होने के मामले को कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है और कहा कि शासन के निर्देश को धता बताते हुए नियुक्त कर्मी के “एम्पलाई प्रोविडेंट फंड” के लाभ से जानबूझकर वंचित किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है।
ज्ञात हो कि वर्तमान में नगर पालिका में 45 ठेका कर्मी के रूप से निकाय में कार्यरत है जिन्हें वर्षों से ना तो इनके खाते में राशि जमा की जा रही है और ना ही राशि का कोई हिसाब दिया जा रहा है जबकि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अनिवार्य रूप से कर्मचारियों के मूल वेतन से 12.5% तथा प्लेसमेंट एजेंसी अथवा विभागीय संचालन की स्थिति में विभाग द्वारा 12.5% अर्थात कुल वेतन का 25% राशि कर्मचारियों की भविष्य निधि खाते में जमा किए जाने का स्पष्ट प्रावधान किया गया है किंतु निकाय ईपीएफ की राशि जमा न कर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। कर्मियों के द्वारा बार बार राशि की मांग पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा शासन को पत्राचार कर अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर दिया गया है। ठेका कर्मियों से भेदभाव के मद्देनजर देवांगन ने निकाय मद में उपलब्ध 12 लाख रुपए की राशि को अविलंब उक्त कर्मियों के ईपीएफ खाते में ब्याज एवं पेनाल्टी सहित जमा करने की मांग के साथ उक्त संबंध में 1 सप्ताह के भीतर वस्तु स्थिति स्पष्ट करने पत्र प्रेषित किया गया है।