छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी पूर्ण
प्रथम चरण में हेल्थकेयर वर्करों को टीका लगाया जाएगा
टीकाकरण हेतु तीन केंद्र स्थापित
मुंगेली 15 जनवरी 2021// कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में जिले को कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त करने के लिए सभी प्रकार की जरूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कोविड-19 से बचाव हेतु प्रधानमंत्री श्नरेन्द्र मोदी जी के कल 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे संबोधन के उपरांत कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में कोविड-19 का टीकाकरण हेतु जिले के सभी तीनों विकास खण्डों से सौ-सौ हेल्थकेयर वर्करों का चिन्हाकन किया गया है। टीकाकरण के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव को केंद्र बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 282 वाॅईल में 2820 डोज वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। कोविड-19 के नियम जैसे (दो गज की दूरी, साबुन से हाथ धोने तथा मास्क पहनना) आदि का पालन करते हुए टीका लगाया जाएगा।
ISB24NEWS Online News Portal

