राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…
शहर में चोरी करने वाले गिरोह को तखतपुर थाना प्रभारी और साइबर सेल की त्वरित गठित टीम ने पकड़ा, किया खुलासा…..
बिलासपुर-बिलासपुर जिले और तखतपुर शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का सोमवार को पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अब तक 12 चोरियो के पर्दाफास में सफलता मिली है।आरोपियों के पास से चोरी के नगद रकम,सोने चांदी के जेवरात सहित लाखो रुपये के मशरूका व अपराध में प्रयुक्त 5 वाहन जप्त व आदतन अपराधी सहित 8 शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
बिलासपुर जिले और तखतपुर शहर में लगातार हो रही चोरी की गम्भीरता को देखते हुए,पुलिस महानिरीक्षक श्रीमान रतन लाल डांगी के एवम श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल जी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव के नेतृत्व में,एसडीओपी कोटा श्रीमती रश्मित चांवला के मार्गदर्शन में तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल और साइबर सेल के उपनिरी.त्वरित टीम गठित किया गया।
तखतपुर त्वरित गठित टीम और थाना सरकंडा स्टाफ,के पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली,उस आधार पर सरकंडा निवासी द्वारा तखतपुर शराब भट्ठी और किराना दुकान में चोरी के संदेह पर जांच पड़ताल किया गया।इस दौरान संदेही अटल आवास निवासी धीरेंद्र वैष्णव उम्र टिंकू से सख्ती से पूछताछ करने पर अंग्रेजी शराब दुकान तखतपुर में महंगी शराब व संकेत किराना दुकान में अपने साथी हरि साहू निवासी छतौना,रवि गंधर्व निवासी सरकंडा के साथ चोरी करना स्वीकार किया।संकेत किराना में पाए हुए गैस सिलेंडर और आचार के डिब्बे को शराब दुकान में फेकना बताया,अन्य चोरियो का खुलासा करते हुए टिंकू वैष्णव ने बताया कि अपने दोनों साथियो के साथ थाना सिविल लाइन के रिंग रोड 2 पर नर्मदा नगर चौक के पतंजलि स्टोर,श्याम ग्रेनाइड में दो स्थानों पर,थाना मस्तूरी के किराना दुकान में चोरी करना,थाना तोरवा के देवरीखुर्द के सफेद खदान के एक सुने मकान में चोरी,जिसमे सोने चांदी के जेवरात,वीवो मोबाइल को चोरी करना,थाना चकरभाठा के किराना दुकान में चोरी करना,तखतपुर में अपराध दर्ज चोरिया,बेलपान में चोरी हुए 14 नग पंखे,केबलतार अन्य स्कूली समान चोरी करना स्वीकार किया गया।
तखतपुर टिकरीपारा निवासी अमित ठाकुर जो पूर्व में एनडीपीएस की कार्यवाही में अपने साथियों के साथ चोरी करने के संदेह पर,युक्त संदेही को टिकरीपारा से पकड़कर,टीम द्वारा पूछताछ किया गया।आरोपी अमित ठाकुर अपने साथी पीताम्बर रजक के साथ दो माह पूर्व बेलपान स्कूल में चोरी करना।
इसी तरह चुलघट निवासी रामखिलावन धुरी के द्वारा अपने साथी टीकाराम यादव के साथ सरदार बर्फ फैक्टरी बरेला पुल के पास 2 नग मोटर पंप,एक नग गैस रिफलिंग मशीने को चोरी करना,स्वीकार किया गया।आरोपी के निशानदेही पर युक्त चोरी किया हुआ समान जप्त सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया।वर्तमान में आरोपी टीकाराम फरार है।
इसकी तरह तखतपुर थाना के जरौंधा चौक के पास पान मसाला की चोरी में लिप्त संदेहियों की सूचना मिलने पर,तखतपुर के आलोक पांडेय जो पूर्व में चोरी व अन्य मामले में जेल जा चुका है,थाना लाकर पूछताछ किया गया।जिसमें आलोक द्वारा पान मसाला दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।
इसी तरह थाना कोटा के चौकी बेलगहना में सुधराम पिता चैत राम गंधर्व,से 2 मो.सा व रवि श्रीवास पिता छन्नूलाल से 3 मोटर सायकिल जप्त किया गया।जिसे अपराध एवम इस्तगासा 41-4,379 भादवी के तहत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इनका अहम योगदान रहा-तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल,सायबर सेल के उप निरी.मनोज नायक ,अशोक कश्यप,आर बलबीर सिंग,दीपक यादव,दीपक उपाध्याय,मनोज साहू,आकाश निषाद,देवेंद्र साहू,रवि श्रीवास,शरद साहू,मिथलेश सोनवानी,विजेंद्र कोल, थाना सरकंडा से हेमंत आदित्य,आर तरुण केशरवानी,प्रमोद सिंह,प्रेम सूर्यवंशी,बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्रा, रमाशंकर पैकरा,वीरेंद्र गंधर्व,सत्येंद्र राजपुत सहित तखतपुर पुलिस स्टाफ का योगदान सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।