Breaking News

विधान सभा,रायपुर से  संजीव कुमार गौतम को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389195897)

संजीव गौतम बने विधायक प्रतिनिधि
रायपु’- विकास उपाध्याय जी, संसदीय सचिव व विधायक पश्चिम विधान सभा रायपुर के निर्देशानुसार पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर,पश्चिम विधान सभा,रायपुर से  संजीव कुमार गौतम को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ।  गौतम इसके पहले सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पिछले अनेक वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में एवं शहरी इलाके में कार्यरत थे उनके द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज सेवा के कार्य को संपादित किया जाता रहा है साथ ही युवाओं के माध्यम से पर्यावरण समाज सेवा महिला सशक्तिकरण आत्मरक्षा की कला का प्रशिक्षण युवा संघ चेतना एवं नेतृत्व विकास पर आपके द्वारा काफी कार्य किया गया है जिसकी वजह से समाज के विभिन्न वर्गों में तथा रायपुर विधानसभा के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में संजीव गौतम जी की लोकप्रियता को देखते हुए विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय  के द्वारा उन्हें विधायक प्रतिनिधि नामित किया गया है
जिसके लिए सभी गणमान्य नागरिकों युवा वर्ग तथा शुभचिंतकों के द्वारा विकास उपाध्याय जी का विशेष आभार प्रकट किया गया है ।  संजीव गौतम पिछले अनेक वर्षों से राष्ट्रीय सनातन सेना के प्रदेश अध्यक्ष होने की हैसियत से समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ाव में रहे हैं जिसका लाभ सभी वंचित तथा समाज के हाशिए में सांस लेते अविकसित एवं गरीब वं मध्यम वर्ग के लोगों को प्राप्त होता आया है ।।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …