छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
मुंगेली // कलेक्टर पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला बाल संरक्षण समिति ने बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने कहा कि बाल श्रमिक अपशिष्ट संग्राहक भिक्षावृति से लिप्त बालकों का सर्वेक्षण एवं पुनर्वास कार्य गंभीरता से करे। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों के रेस्क्यु हेतु तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया जावे। उन्होने बताया कि बच्चों को बालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रावधानों के अनुसार पुनर्वास की प्रक्रिया की जाएगी
। इसमें बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल, उनके शाला प्रवेश तथा उनकी शिक्षा निरंतर रखे जाने, उनको आश्रय प्रदान किए जाने के उपाय शामिल होंगे। नगरीय प्रशासन विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उक्त कार्ययोजना के क्रियान्वयन, प्रचारदृप्रसार, बच्चों परिवारों के पुनर्वास, उनके आजीविका के विभिन्न उपायों में सहयोग किया जाएगा। चिन्हांकित बालक तथा उनके परिवारों को कौशल उन्नयन, रोजगार तथा अन्य सहायता की आवश्यकता हो, तो उन्हे शासन की विभिन्न विभागों की प्रचलित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाए। उन्होंने सर्वेक्षण कार्य हेतु चाइल्ड लाईन से सहयोग करने कहा गया। उन्होंने बाल देखरेख संस्था में निवासरत बच्चों का परिसर में ही पाक्षिक स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने निर्देशित किया। साथ ही एकीकृत बाल संरक्षण योजना द्वारा किये गए कार्यो का समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, सहायक श्रम आयुक्त, श्रम पदाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, सदस्य बालक कल्याण समिति, केन्द्र समन्वयक चाइल्ड लाईन परियोजना तथा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।