तखतपुर शहर में भक्तिभाव से मनाई गई श्री गुरु गोविंद सिंघ जी की 354वी जयंती…..

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ (9691067366)…..

तखतपुर शहर में भक्तिभाव से मनाई गई श्री गुरु गोविंद सिंघ जी की 354वी जयंती…..

तखतपुर-शहर के हृदय स्थल में स्थित गुरुद्वारे में खालसा पंथ के संस्थापक सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंघ जी की 354वी जयंती,उत्साहपूर्ण भक्तिभाव से मनाई गई।गुरु गोविंद सिंघ ने अपने जीवन मे कभी हार नही मानी,इसके लिए उन्हें याद किया जाता है।इस अवसर पर सुबह सिक्ख समुदाय द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।गुरुद्वारे में कीर्तन कर दीवान सजाया गया।कीर्तन और अरदास से संगत निहाल हो गया।
इस बार कॅरोना काल को देखते हुए लंगर का आयोजन नही किया गया ।प्रसाद वितरण सहित एक दूसरे को गुरुपर्व की बधाई दिया गया।

इस अवसर पर वार्ड 9 की पार्षद व सभापति (न.पा.) श्रीमती परमजीत लवली हुरा ने गुरु गोविंद सिंघ जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बचपन से वीर थे।उन्होंने अपनी कथा को खुद ही बयां किया है।उन्हें किसी की गुलामी बर्दास्त नही थी।उन्होंने श्रद्धालुओ को निवेदन करते हुए ये बात कही कि आप भी गुरु गोविंद सिंघ जी के जीवन और उनके उपदेशो को अपने जीवन मे अपनाए।

इस अवसर पर उपस्थित थे….

 कुलवंत सिंघ हुरा,मंजीत सिंघ खनूजा,गुरदयाल सिंघ हुरा,दयाल सिंघ बग्गा,हरविंदर सिंघ हुरा, बृजपाल सिंघ हुरा,जितेंद्र पाल सिंघ हुरा,रोहित जीत सिंघ मक्कड़,विजेंद्र खुराना, रमन हुरा अनमोल सिंघ गांधी,सिमरन जीत सिंघ खनूजा गुरविंदर सिंघ,अरविंद जी, राजवीर हुरा व अन्य सम्मानितजन की उपस्थिति सहित श्रीमती परमजीत लवली हुरा,पूजा हुरा,पवनप्रीत मक्कड़, कोमल बग्गा,चरणजीत कौर खुराना,अमृत कौर हुरा, मनमीत कौर हुरा,तविन्दर कौर खुराना की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …