Breaking News

पंचायत सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ के साथ-साथ अब मनरेगा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी भी आये मैदान में*

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)

*पंचायत सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ के साथ-साथ अब मनरेगा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी भी आये मैदान में*

मुंगेली:-*प्रदेश स्तर पर मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (अधिनियम 2005) के तहत् जिला एवं जनपद स्तर पर कार्यरत समस्त अधिकारी व कर्मचारी साथी 02 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।*
*दिनांक 20 जनवरी को ब्लाक स्तरीय हड़ताल में मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ, सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के मांगो का संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा भी भरपूर गर्म जोशी के साथ पंडाल में बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित होकर समर्थन किया गया। आज  श्रीकांत लाश्कर जी अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय सचिव व जिला अध्यक्ष मुंगेली के द्वारा शासन से जल्द से जल्द उक्त मांगों को पूरी करने हेतु मंच से निवेदन किया गया। साथ ही उनके द्वारा उक्त मंच से ये भी आश्वासन दिया गया कि यदि जल्द ही सरकार हमारी मांगो पर यदि कोई कार्यवाही नहीं करती है तो फिर संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ भी इन मांगों के समर्थन पर अनिश्चित आंदोलन/ हड़ताल में उतरेगी।**कल दिनांक 21.01.2021 को जिलास्तरीय हड़ताल में मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ के सभी साथीगण हड़ताल कर एवं रैली निकालकर आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय व माननीय पंचायत मंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर को 07 सूत्रीय ज्ञापन सौंपेंगे।**07 सूत्रीय मांगो मे निम्न मांगे प्रमुख है –
मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारियों का जन घोषणा पत्र के आधार पर नियमितीकरण।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अनियमित संविदा पे कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को नियमित अधिकारी कर्मचारियों की भांति समान काम समान वेतन प्रदान किया जावे।
मनरेगा योजना में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारियों को 62 वर्ष की जॉब सुरक्षा प्रदान करना.. आदी

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …